पाकिस्तान में जन्मे ये 5 खिलाड़ी, जिन्होंने अपने देश के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट, एक तो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा
Published - 14 Mar 2025, 07:00 AM

Table of Contents
पाकिस्तान (Pakistan) का क्रिकेट सिस्टम हमेशा सवालों के घेरे में रहा है. बोर्ड पर कई खिलाड़ियों ने नाइंसाफी करने के आरोप लगाए हैं. वहां खिलाड़ियों को पर्ची के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है. अहमद शहजाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर ऐसे तमाम बड़ा आरोप लगा चुके हैं. भष्ट सिस्टम की वजह से कई होनहार खिलाड़ियों का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. जबकि कुछ प्लेयर्स को फेवरेटरिज्म के चलते बाहर कर दिया गया. लेकिन, हम आपको इस लेख में 5 ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बतएंगे जो जिन्होंने जन्म तो पाकिस्तान (Pakistan) में लिया. लेकिन, कभी अपने मुल्क के लिए क्रिकेट नहीं खेला. लिस्ट में शामिल नामचिन खिलाड़ी...
1. उस्मान ख्वाजा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/nrmJMwizJ8ww7OJdqL7S.jpg)
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्माल ख्वाजा का है. जिनका जन्म1 8 दिसंबर को 1986 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान (Pakistan) में तारिक ख्वाजा और फोजिया तारिक के घर हुआ था. जब वह चार साल के थे, तब उनका परिवार न्यू साउथ वेल्स में आकर बस गया था. साल 2010-11 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया. इसी के साथ ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पाकिस्तानी मूल के पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए.
2. मोईन अली
मोईन अली इंग्लैंड से क्रिकेट खेला है. उन्होंने 8 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपने 10 सालों करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की. लेकिन, बहुत कम खिलाड़ी जानते हैं मोईन अली का पाकिस्तान (Pakistan) से कनेक्शन है. उनका जन्म भले ही बर्मिंघम के स्पार्कहिल में हुआ हो लेकिन, वह पाकिस्तानी और अंग्रेजी वंशज है. क्योंकि. उनके दादा मीरपुर, कश्मीर से इंग्लैंड चले गए थे, मगर मोईन अली वह उर्दू और पंजाबी समझते हैं.
3. इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर ने साल 2019 में विश्व कप के बाद संन्यास से घोषणा कर दी थी. लेकिन, इमरान ताहिर का जन्म लाहौर, पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था. उन्होंने क्रिकेट भले ही अफ्रीका की टीम से खेला हो. लेकिन, वे पाकिस्तान में ही पले-बढ़े और यहीं क्रिकेट सीखा. ताहिर घर में बड़े थे. उन्होंने अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए 16 साल की उम्र में लाहौर के पेस शॉपिंग मॉल में एक रिटेल सेल्समैन के रूप में मामूली वेतन पर काम करना शुरू कर दिया था.
उनकी किस्मत तब बदल गई जब उन्हें पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रायल के दौरान चुना गया, मगर कुछ दौरों पर पाकिस्तान ए की ओर से आगे बढ़े.जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी. जिसके बाद साउथ अफ्रीका से खेलने का मन बनाया.
4. फवाद अहमद
फवाद अहमद एक ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं. जिनका जन्म 10 मार्च 1979 को एक पश्तो परिवार में हुआ पाकिस्तान (Pakistan) में जन्मे, उन्हें जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिली थी. जिसके बाद अगस्त और सितंबर 2013 में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20I और एक ODI श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेला. बता दें कि अहमद ने 2009 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना फिर से शुरू किया, उन्होंने कायदे आज़म ट्रॉफी में पाकिस्तान कस्टम्स का प्रतिनिधित्व किया और बाद में उसी वर्ष एबटाबाद के लिए तीन और मैच भी खेले.
5. ओवेल शाह
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम ओवैस शाह का है. शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1978 को कराची, सिंध, पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था. किशोरावस्था में एक क्रिकेट प्रतिभा के धनी थे. ओवैस शाह ने अपने करियर की शुरुआत वायकोम्ब हाउस क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेलकर की थी. वहीं साल 2006 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रर्दापण करने का मौका मिला .जिसके बाद इंग्लैंड के लिए 71 वनडे, 6 टेस्ट और 17 टी20 मैच खेले. ओवैस शाह IPL में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने 2009 और 2010 के सत्रों के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया.
यह भी पढ़े: IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर अब आ रहा भारत
Tagged:
pakistan Pakistan Cricket Team Moeen Ali Usman Khawaja