T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं चुने गए खिलाड़ी ने की आत्मा हत्या की कोशिश, खुलासे से मच गया तहलका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 में नहीं चुने गए खिलाड़ी ने की आत्मा हत्या की कोशिश, खुलासे से मच गया तहलका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच खत्म हुए एक महीने हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी चर्चा चारों तरफ चल रही है। कुछ भारतीय प्रशंसक अभी भी टीम के खिताब जीतने की खुशी में डूबे हुए हैं। इस बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हुए इस खिलाड़ी के एक करीबी दोस्त ने बताया कि वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी जिसने अपनी जान देने जैसा बड़ा कदम उठाने का फैसला किया.....

T20 World Cup 2024 में नहीं चुने गए खिलाड़ी ने की आत्मा हत्या की कोशिश

  • हाल ही में उमेश कुमार ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपना इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्त मोहम्मद शमी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय गेंदबाज एक बार आत्महत्या करने वाले थे।
  • दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने उन पर पाकिस्तान से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन पर जांच बैठाई गई। हालांकि, इस झूठे इल्जाम ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था।
  • इसकी वजह से मोहम्मद शमी ने अपनी जान देने जैसा बड़ा फैसला किया, जिसकी जानकारी खुद उमेश कुमार ने दी। वह उस समय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ ही रहते थे।

"वो अपनी जान देना चाहता था"

  • शुभांकर मिश्र के साथ बात करते हुए उमेश कुमार ने कहा ,“न्यूज में आया कि शमी आत्महत्या करना चाहते थे। आखिर क्या बात थी। शमी दुनिया छोड़ना चाहते थे। उस दिन सुबह 4 बजे का समय था। मैं, तब पानी पीने के लिए उठा।”
  • “मेरी बोतल में पानी खत्म हो गया था तो मैं उठकर किचन की तरफ गया। मैंने देखा कि शमी बालकनी में खड़ा है।  वो मेरे साथ मेरे घर में रहते थे.”
  • “मैं, समझ गया कि क्या हो रहा और क्या चल रहा है। वो रात शमी के लिए कयामत की रात की तरह थी। जब पाकिस्तान के साथ फ़िक्सिंग के आरोप सामने आए और उस रात जांच हुई, तो वो टूट गए.”

19वीं मंजिल से लगाने चाहते थे छलांग

  • उमेश कुमार ने बात को आगे बढ़ाते हुए खुलासा किया, “शमी ने उस रात एक बात बोली थी। उन्होंने कहा कि मुझे आप मार लो, सजा दो या फांसी दे दो, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं।”
  • “लेकिन पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग का आरोप बर्दाश्त नहीं होगा। शमी से मैंने बोला था कि जीवन में कोई भी चीज ठहरती नहीं है। ”
  • “जीवन चलता जाता है। एक दिन हम दोनों दोपहर में गप्पे मार रहे थे तो अचानक से मोबाइल पर मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है।”

मैच फिक्सिंग का लगा था आरोप

  • उमेश कुमार न बताया कि जब उन्हें क्लीन चिट मिल गई तब उनकी खुश दुनिया जीत लेने जैसी थी। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खास ने दोस्त ने पॉडकास्ट में जानकारी दी कि,
  • “मुझे लगता है कि वो दिन शमी के लिए बेहद खास था। वो शायद किसी वर्ल्ड कप को जीतने से ज्यादा खुशी का दिन था। शमी ने बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने गांव से निकलकर अपना नाम बनाया है।”
  • “वह दुनिया की चकाचौंध में हर षड़यंत्र से बचकर और हर साजिश का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं। शमी आज दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है।”
  • गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे इंजर्ड होने की वजह से मोहम्मद शमी T20 World Cup 2024 का हिस्सा बन पाए थे। उन्होंने अपने टखने की सर्जरी करवानी पड़ी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दिया था।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे से बाहर हुए कुलदीप यादव, नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये मिस्ट्री स्पिनर करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उमरान मलिक पर टूटा दुखों का पहाड़, एक झटके में बर्बाद हुआ करियर

T20 World Cup 2024 ICC ODI World Cup 2023 Mohammed Shami indian cricket team