माइकल वॉन का WTC FINAL पर भड़काऊ बयान, फैन्स ने दिया करारा जवाब

Published - 18 Jun 2021, 05:28 PM

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच कैसे हो सकते हैं संपन्न? माइकल वॉन ने बीसीसीआई को दिया सुझाव

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) हमेशा से ही अपनी बेतुकी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. कभी फेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस, तो कभी विराट कोहली को लेकर हमेशा से ही ऊटपटांग बयान देने वाले वॉन ने हमेशा से ही अपने ट्वीट से भारतीय प्रशंसकों को भड़काने का काम किया है. आपको याद होगा जब इंग्लैंड टीम ने पहले वनडे मैच में जीत दर्ज की थी तब भी उन्होंने भारतीय टीम की बेइज्जती कर दी थी.

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन, साउथेम्प्टन में बारिश की वजह से एक गेंद तो दूर टॉस तक भी नहीं किया जा सका. वैसे तो यह मैच आज शुरू हो जाना चाहिए था. लेकिन, मौसम की बेरुखी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारतीय टीम की फिर से बेइज्जती कर दी है और साथ ही भारतीय प्रशंसकों को भी भड़का दिया है.

बारिश की वजह से बच गया भारत : Michael Vaughan

Michael Vaughan)

मौसम की खलल पड़ने के बाद से आज एक भी गेंद तो दूर की बात टॉस तक नहीं किया जा सका. कुछ समय पहले वॉन ने कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम ही फाइनल मैच जीतेगी. लेकिन, कौन जीतता है यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा. Michael Vaughan तो हमेशा से ही भारतीय टीम के विपक्ष में बोलते आए हैं. आज उन्हें फिर से एक और मौका मिल गया.

आज बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ है, उसके बारे में तो किसी को चिंता नहीं हो रही है. लेकिन, माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इसको लेकर भारतीय टीम पर अपनी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. उन्होंने इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि बारिश की वजह से भारतीय टीम बच गई. उनका मानना था कि आज एक दिन में ही जैसे भारतीय टीम हार चुकी होती.

वैसे उनके इस ट्वीट पर भारतीयों ने भर-भर कर रिप्लाई किया है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 माइकल वॉन