माइकल वॉन ने अब बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को लेकर दिया बयान, जानिए किस तेज गेंदबाज को बताया बेहतर

Published - 31 May 2021, 01:37 PM

michael vaughan-bumrah

18 से 22 के जून के बीच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होगी. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. लेकिन, इससे पहले हाल ही में इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael vaughan) विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना करके ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ गए थे. इसकी वजह से उन्हें काफी फटकार भी सुनने को मिली थी. सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत होने के बाद अब उन्होंने दोनों टीमों से अपने फेवरेट खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है.

बोल्ट और बुमराह में किसी एक को सर्वश्रेष्ठ चुनना मुश्किल

michael vaughan

दरअसल एक इंटरव्यू में लाइव हुए पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर और कमेंटेटर से यह सवाल किया गया कि, ट्रेंट बोल्ट (trent boult) और जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) में से बेहतरीन तेज गेंदबाज आप किसे मानते हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इन दोनों ही बॉलरों को शानदार बताया. इस बारे में बात करते हुए माइकल वॉन (Michael vaughan) ने कहा कि, वो इस बारे में निर्णय ही नहीं ले सकते कि कौन सा गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ है.

क्योंकि को असमंजस में रहेंगे. उनका मानना है कि, अगर बोल्ट का नाम इसमें लेते हैं तो इस आधार पर लेंगे, क्योंकि वो काफी लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, जसप्रीत बुमराह भी बेहतरीन गेंदबाज हैं. कुछ साल पहले उन्होंने इंग्लैंड में आक्रामक गेंदबाजी की थी. इस वजह से उन्हें लगता है कि दोनों ही काफी करीब हैं.

बोल्ट और बुमराह से पहले कोहली को लेकर पूर्व कप्तान ने की थी ऐसी टिप्पणी

हालांकि ट्रेंट बोल्ट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 71 मैच में 28.02 की औसत से गेंबाजी करते हुए कुल 281 विकेट चटकाए हैं. तो वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में पहली बार टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.11 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 83 विकेट झटके हैं.

बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के बारे में बयान देने से पहले माइकल वॉन (Michael vaughan) ने विराट कोहली और केन विलियमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि,

'अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन आप ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि आपको ये कहने कि अनुमति नहीं है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी नहीं हैं'.

विराट पर टिप्पणी करने के ट्रोल हुए थे इंग्लिश कमेंटेटर

इतना ही नहीं माइकल वॉन (Michael vaughan) ने अपने बयान में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर तंज कसते हुए ये भी कहा था कि,

'केन विलियमसन, विराट कोहली की बराबरी इस वजह से नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं और वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी होना पड़ा था'.