इंग्लैंड पर फूटा माइकल वॉन का गुस्सा, सरेआम जो रूट की टीम को कहे अपशब्द
Published - 08 Feb 2021, 04:58 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच को देख पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल 4 टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज चौथा दिन था. भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. 241 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रजी टीम ने भारत को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दिया है.
420 रन लक्ष्य देकर भी माइकल वॉन समेत दिग्गजों का गुस्सा झेल रही टीम
टेस्ट मैच के चौथे दिन खेलने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन मैच डिक्लेयर नहीं किया. इस समय भारतीय टीम को जीत के लिए 381 रन चाहिए. हालांकि खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने 39 रन पर 1 विकेट गंवा दिए है. लेकिन 420 रन एक लंबा लक्ष्य माना जा रहा है. लेकिन इस बाद इंग्लिश टीम को लगातार निंदा का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस तो विरोधी टीम को ट्रोल करने में लगे ही हैं, इसके साथ ही अंग्रेजी टीम के कई पूर्व दिग्गज खुद अपनी टीम की आलोचना रने में लगे हुए हैं. इसका जीता जागता उदाहरण कमेंटेटर माइकल वॉन हैं. जिन्होंने हाल ही में आपत्तिजनक शब्द तक कह दिए हैं.
इंग्लैंड की क्रिकेट रणनीति पर बरसे माइकल वॉन
वॉन के बौखलाने की बड़ी वजह इंग्लैंड टीम की क्रिकेट में फील्डिंग रणनीति रही है. दरअसल जब इंग्लिश टीम के 400 रन पूरे हुए तो लोगों को लगा कि अब जो रूट मैच को डिक्लेयर करने का फैसला ले सकते हैं. लेकिन जब मैदान पर रूट ने खिलाड़ियों को भेजना जारी रखा तो, लोगों दिग्गजों का भी गुस्सा टीम पर फूट पड़ा.
लेकिन एक और वजह से माइकल गुस्से में दिखे. 420 रन का लंबा स्कोर खड़ा करने के बाद भी लगातार इंग्लैंड आलोचना झेल रही है. यही नहीं इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में कमेंटेटर माइकल वॉन ने तो जो रूट की क्रिकेट रणनीति से इस कदर गुस्से में आ गए हैं, उन्होंने ट्विटर पर गाली तक लिख दी.
माकइल वॉन ने ट्वीट में इंग्लैंड टीम को कहे आपत्तिजनक शब्द
इसके पीछे की वजह यह है कि, इंग्लैंड ने चौथे दिन के आखिरी ओवरों में काफी ज्यादा रक्षात्मक फील्डिंग लगाई थी. जिसे देखकर माइकल का गुस्सा फूट पड़ा है.
वॉन ने इस पर ट्वीट करते हुए टीम की योजना पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, 'मैं स्पिनर्स से ये जानना चाहता हूं कि 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य होने देने के बाद भी आपने कवर प्वाइंट क्यों ले रखा है, जबकि गेंद इतनी ज्यादा स्पिन हो रही है. ये दिन का आखिरी ओवर है. WTF.'
I would like to know from spinners out there WHY spinners have a cover point on the boundary when you have near on 400 on the board on a pitch that is spinning square ... and you an off spinner bowling ... and it’s the last over of the day !!!!!!!!!!!!! Wtf .... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 8, 2021