LSG की कम नहीं हो रही परेशानी, फिर चोट की वजह से मयंक यादव हुए बाहर, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

Published - 16 May 2025, 11:42 AM | Updated - 16 May 2025, 11:43 AM

LSG की कम नहीं हो रही परेशानी, फिर चोट की वजह से Mayank Yadav हुए बाहर, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
LSG की कम नहीं हो रही परेशानी, फिर चोट की वजह से Mayank Yadav हुए बाहर, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत फिर से 17 मई से होने जा रही है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपना 12वां मुकाबला 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले एलएसजी के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है.

अपनी रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाज को बैकफुट पर धकेलने वाले तेंज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उन्हे फिर से चोट के चलते 18वें सीजन से हाथ हाथ धोना पड़ा. वहीं फ्रेंचाइजी ने मयंक यागव के रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव खेला है.

Mayank Yadav आईपीएल 2025 से हुए बाहर

Mayank Yadav आईपीएल 2025 से हुए बाहर
Mayank Yadav आईपीएल 2025 से हुए बाहर

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने साधारण प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी को उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने उससे काफी खराब रिजल्ट दिया है. वहीं आईपीएल स्थगित होने के बाद टूर्नामेंट की 17 मई से शुरूआत होने जा रही है. उससे पहले लखनऊ की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. तेंज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की इंजरी फिर से उभर आई है. जिसकी वजहसे से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

इस सीजन LSG के लिए सिर्फ 2 मैच ही खेल सके

आईपीएल शुरु होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेंज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) इंजरी के पुनर्वास से गुजर रहे थे. जिसकी वजह से मयंक आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल सके. इस सीजन 16 अप्रैल को लखनऊ की टीम में वापसी हुई. इस दौरान उन्होंने 2 मैच ही खेले. मुंबई के खिलाफ 40 रन दिए और 2 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि पंजाब के खिलाफ 60 रन लुटा दिए

फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर इस गेंदबाज खेला दांव

फ्रेंचाइजी ने मयंक यादव (Mayank Yadav) के बाहर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओरौर्के (Will O'Rourke) पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा है. महज अभी 23 साल के हैं.इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.

उन्होंने कीवी टीम के लिए 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 5 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन, उनके पास तेज रफ्तार है. लंब कद के है. जिसकी वजह से बाउंस काफी मिलता है. कंधे का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आईपीएल में बल्लेबाजों को चुनौती पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : IPL से PSL को पंगा लेना पड़ा महंगा, बाबर की कप्तानी में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान, श्रेयस के साथ शेयर करेगा ड्रेसिंग रूम

Tagged:

LSG IPL 2025 Mayank Yadav Will O'Rourke