UP T20 जैसी छोटी लीग में LSG के इस खूंखार गेंदबाज ने कटाई नाक, 4 ओवर में ले रहा सिर्फ 1 विकेट

Published - 31 Aug 2024, 10:00 AM

lsg-bowler-mohsin-khan-is-performing-disappointingly-in-up-t20-league-2024

LSG: यूपी टी-20 लीग में आए दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बार लीग का दूसरा संस्करण भी खेला जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश से आने वाले कई भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी निराश भी. यूपी टी-20 लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक गेंदबाज़ ने फ्लॉप प्रदर्शन किया है. ये खिलाड़ी हर मैच में संघर्ष कर रहा है.

LSG के इस गेंदबाज़ ने किया निराश

  • हम बात कर रहे हैं यूपी टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे मोहसिन खान की. मोहसिन यूपी लीग में कानपुर सुपरस्टार की ओर से खेल रहे हैं. एलएसजी के इस गेंदबाज़ ने अब तक इस लीग में खराब प्रदर्शन किया है.
  • मोहसिन अपनी लाइन लेथ पर भी काबू नहीं कर पा रहे है. आईपीएल में अपना जलवा दिखाने वाले मोहसिन की ओर से आक्रामक गेंदबाज़ी भी अब तक देखने को नहीं मिली है.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • मोहसिन ने अब तक कानुपर की ओर से केवल 4 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 6.29 की इकोनॉमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किया है. मोहसिन के अलावा करण शर्मा भुवनेश्वर कुमार भी फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • करण के नाम भी अब तक 4 मैच में 3 सफलता दर्ज हैं. जबकि भुवी ने भी अब तक खेले गए 4 मैच में 3 विकेट हासिल किया है. मौजूदा सीज़न में विपराज निगम और ज़ीशान अंसारी टॉप पर हैं. जीशान ने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं, जबकि विपराज ने भी 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं.

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

  • मोहसिन खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 में अपना भौकाल काटा. उन्होंने खेले गए 9 मैच में 10 विकेट हासिल किया है.
  • इसके अलावा आईपीएल 2023 में उन्होंने खेले गए 5 मैच में 3 विकेट हासिल किया है. अब तक खेले गए 23 आईपीएल मैच में उन्होंने 27 विकेट हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन

Tagged:

IPL 2024 LSG mohsin khan UP T20 League 2024