हार्दिक-क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने किए थे बड़े जतन, छोड़ना पड़ा था अपना शहर

Published - 16 Jan 2021, 09:39 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या के पिता का शनिवार सुबह कार्डियक अटैक के चलते निधन हो गया। तरह हर पिता अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए त्याग देता है, उसी तरह पांड्या ब्रदर्स को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता ने भी बड़ी-बड़ी कुर्बानी दीं, हालांकि दोनों ही बेटों ने उनकी मेहनत और कुर्बानी को सफल करते हुए खुद को साबित किया।

बिजनेस छोड़कर हुए थे वडोदरा शिफ्ट

हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम को 2 स्टार खिलाड़ी देने वाले पिता हिमांशु पांड्या ने इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ी, वह उससे पीछे नहीं हटे। अपने दोनों बच्‍चों के सपनों को पूरा करने के लिए उन्‍होंने अपना बिजनेस बंद कर दिया था। जी हां, हार्दिक-क्रुणाल ने खुद एक स्टेज शो के दौरान अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में बताया था।

तब क्रुणाल पांड्या ने खुलासा किया था कि जब वह 6 साल के थे तब उनके पिता सूरत में अपना कार फाइनेंस का सेटल बिजनेस छोड़कर वडोदरा में आकर बस गए थे। ताकि दोनों बच्‍चों को बेहतर क्रिकेट की सुविधा मुहैया कराई जा सके। जहां, उन्होंने किरण मोरे एकेडमी में दोनों का एडमिशन करवाया।

पिता ने नहीं महसूस होने दी कभी किसी चीज की कमी

हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या आज जिस मुकाम पर हैं, उसका श्रेय उनके पिता को जाता है। उनके पिता ने आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन्हें कभी किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। एक इंटरव्‍यू में हिमांशु पंड्या ने कहा था कि जब भी वह हार्दिक और क्रुणाल के बारे में बात करते हैं, तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। उन्‍होंने कहा था कि,

जब वह काफी कम उम्र में दोनों को क्रिकेट सिखा रहे थे तो काफी रिश्‍तेदारों ने सवाल खड़े किए थे, मगर उन सवालों के बावजूद वह अपनी योजना पर टिके रहे।

क्रुणाल पांड्या वडोदरा की कप्तानी छोड़कर पहुंचे घर

पांड्या

पिता के निधन की खबर सुनते ही क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वडोदरा की कप्तानी छोड़कर बायो बबल से निकलकर घर के लिए रवाना हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या, आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे। बताते चलें, कुणाल पांड्या, भारत के टी20 स्पेसलिस्ट खिलाड़ी हैं और हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। मगर 2018 के बाद से वह टेस्ट स्क्वाड से बाहर हैं। साथ ही ये दोनों भाई आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी हैं।

Tagged:

हार्दिक पांड्या क्रुणाल पंड्या