भारतीय टीम-ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद अब सिडनी टेस्ट मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जिसके चलते टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब यदि आप पिछली 10 टेस्ट सीरीज के आंकड़ें देखें, तो आपको यही लगेगा कि अब भारतीय टीम के बल्लेबाज सिर्फ ‘घर के शेर’ रह गए हैं।

घर पर ही चलते हैं भारतीय बल्लेबाज

Team India

‘घर के शेर’ शब्द को सुनकर आपको पुरानी भारतीय टीम याद आती होगी, जिसके लिए क्रिकेट जगह में इस कथन का इस्तेमाल किया जाता था। मगर वक्त बदला और ये सोच भी बदली और इसे बदलने का काम शुरु किया पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने। जी हां, गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करना सिखाया और महेंद्र सिंह धोनी ने इसे आगे बढ़ाया।

लेकिन अब मौजूदा वक्त में भारत के गेंदबाज तो विदेशों में अच्छा खेल दिखा रहे हैं, लेकिन टीम के बल्लेबाज मानो विदेशी सरजमीं पर रन बनाने में नाकामयाब होते दिख रहे हैं। इस बात पर यकीन ना हो, तो पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर गौर कर लें।

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टेके घुटने

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा 338 रन बनाने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 244 रन ही बना सकी। जी हां, भारत ने आखिरी के 6 विकेट जिस तरह से गंवाए, उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए हैं।

शुभमन गिल 50, चेतेश्वर पुजारा 50 के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा। रोहित शर्मा 26 अजिंक्य रहाणे 22, हनुमा विहारी 4, ऋषभ पंत 36 रन बना सके। ऐसा नहीं है कि भारतीय बल्लेबाज पहली दफा, विदेशी सरजमीं पर घुटने टेकते दिखें हैं, बल्कि इससे पहले पिछली 10 मैचों का आंकलन करें, तो यही बात सामने आती है कि भारतीय बल्लेबाज घर के शेर रह गए हैं।

भारत के पिछले 10 टेस्ट मैच

TEAM INDIA-aUS TEAM

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक  बल्लेबाज मौजूद हैं। मगर टीम विदेश में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने में नाकामयाब दिख रही है। तो वहीं घरेलू धरती पर टीम के प्रदर्शन का जवाब नहीं है और बल्लेबाज शतक पर शतक लगाते दिखते हैं। तो आइए पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर गौर करते हैं, कि कैसा रहा है भारतीय बल्लेबाजों को घर व विदेश में प्रदर्शन:

विपक्षी टीम स्कोर रिजल्ट वेन्यू साल
साउथ अफ्रीका  502 / 7-323 / 4 जीत विशाखापट्टनम 2019
साउथ अफ्रीका  601 / 5 जीत पुणे 2019
साउथ अफ्रीका 497 / 9 जीत रांची 2019
बांग्लादेश 493/ 6 जीत इंदौर 2019
बांग्लादेश 347 / 9 जीत कोलकाता 2019
न्यूजीलैंड 165  –  191 हार वेलिंगटन 2020
न्यूजीलैंड  242  – 121 हार क्राइस्टचर्च 2020
ऑस्ट्रेलिया  244  –  36 हार एडिलेट 2020
ऑस्ट्रेलिया  360  – 70 जीत मेलबर्न 2020
ऑस्ट्रेलिया  244 ……… सिडनी 2021