KKR vs CSK Preview : KKR के लिए करो या मरो वाला मैच, CSK तोड़ सकती है रहाणे का सपना, जाने मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी

Published - 06 May 2025, 05:29 PM | Updated - 06 May 2025, 05:31 PM

KKR vs CSK preview : KKR के लिए करो या मरो वाला मैच, CSK तोड़ सकती है रहाणे का सपना, जहां जाने मैच से जुड़ी हर-छोड़ी बड़ी जानकारी
KKR vs CSK preview : KKR के लिए करो या मरो वाला मैच, CSK तोड़ सकती है रहाणे का सपना, जहां जाने मैच से जुड़ी हर-छोड़ी बड़ी जानकारी

KKR vs CSK preview : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का57वां मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच 7 मई को शाम साढ़े सात बजे से एतिहासिक मैदान ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को गत चैंपियन और 5 बार आईपीएल विजेता चेन्नई के बीच एक मजेदार मैच देखने को मिल सकता है. आइए इस मैच से पहले हर छोड़ी बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं. कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती है भारी या फिर बारिश मैच का मजा कर किरकिरा सकती है ?

KKR vs CSK preview : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR को हर हाल में जीतना होगा मैच

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के जैसे- जैसे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं. ठीक वैसे प्लेऑफ में पहुंचने की रेस भी काफी रोचक होती चली जा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन, कोलकाता नाइ्ट राइडर्स की टीम की अभी उम्मीदें हैं कि वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन, केकेआर को रेस में बने रहने के लिए सीएसके के खिलाफ हर हाल में जीत अर्जीत करनी होगी नहीं तो बोरिया-बिस्तर बंधना तय है.

इन खिलाड़ियों के बीच खेलने को मिल सकती है कड़ी टक्कर

1. आयुष म्हात्रे वर्सेज वैभव अरोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी बैटिंग के काफी प्रभावित किया है.शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. पिछले मुकाबले में आरबीसी के खे खिलाफ 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. लेकिन. चेन्नई के खिलाफ उनका सामना वैभव अरोड़ा से होगा जो उन्हें रफ्तार और स्विंग से मुश्किल में डाल सकते हैं. वैभव अरोड़ा ने नई गेंद से जबरदस्त बॉलिंग विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में इस मुकाबले में वैभव अरोड़ा कोशिश होगी युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे का विकेट लिया जाए.

2. सुनील नरेन वर्सेज खलील अहमद

केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन भले ही अभी इस सीजन में बड़ी पारी ना खेली हो. लेकिन, वो अपनी फॉर्म से बस एक मैच दूर हैं. ऐसे में केकेआर अपने घर में चेन्नई के खिलाफ भिड़ेगी. इस मैच में नरेन के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. जबिक उनके सामने बाएं हाथ के खलील अहमद होंगे. जिन्होंने पॉवर प्ले में नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऐसे में इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच फैंस को एक अच्छी राइवलरी देखने को मिल सकती है.

Key Players : किन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर होगी नजरें

KKR : सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती

CSK : आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, रवीन्द्र जड़ेजा, नूर अहमद, खलील अहमद

कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

लकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग के मुकाबिक मौसम एक दम साफ रहेगा. बारिश की संभावना सिर्फ 5 फीसद है. जबकि तापमान 34 डिग्री से लेकर 28 डिग्री तक गिर सकता है.वहीं हवा 16 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी

पिच रिपोर्ट : बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बजेगा डंका ?

कोलकाता की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल रहती है. काली मिट्‌टी की पिच बल्लेबाजों को भी खूब रास आती है. ऐसे में एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. जबकि तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स की तुलना में कम मदद मिलती है. ऐसे में स्पिन का बोलबाला देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है

Head To Head : क्या कहते हैं आकड़े

IPL में नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच कुल 31 मैचों खेले गए हैंय जिसमें से 19 मैच CSK ने जीते और 11 मैच KKR ने जीते हैं. जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा. ऐसे में चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है. क्या ऐसे में केकेआर अपने घर में चेन्नई को हराकर अपने आकंड़े बेहतर कर सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार से हो सकती है

CSK की संभावित प्लेइंग-XI : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मथीशा पथिराना।

KKR की संभावित प्लेइंग-XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

यह भी पढ़े : टेस्ट कप्तान का नाम हुआ साफ, Rohit Sharma की गद्दी संभालेगा 4 हजार रन वाला राजकुमार!, रेस से बुमराह-पंत-केएल बाहर

Tagged:

IPL 2025 Weather and Pitch Report KKR vs CSK preview CSK Playing-11 KKR Playing-11 HeadtoHead