प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बावजूद KKR ने रातों-रात इस खिलाड़ी स्क्वॉड में किया शामिल, IPL 2025 के बचे मैच में होगा हिस्सा

Published - 18 May 2025, 02:00 PM | Updated - 18 May 2025, 02:04 PM

KKR, Shivam Shukla , Rovman Powell  , IPL 2025

KKR : IPL 2025 का 58वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। हालांकि, एक अंक मिलने के बावजूद KKR इस सीजन प्लेऑफ से बाहर हो गई है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि प्लेऑफ से बाहर होने के बावजूद इस टीम ने रातों-रात एक खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है। आइए सबसे पहले जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद KKR ने इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ

RCB Vs KKR Probable Playing XI

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। 13 मैचों के बाद अंक तालिका 12 अंक है। अगर वे अपना आखिरी मैच जीत भी जाते हैं तो वे 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे।

14 अंकों के साथ इस सीजन के लिए क्वालीफाई करना संभव नहीं है। क्योंकि इस संख्या से ऊपर तीन पहले ही हैं। लेकिन इसके बावजूद वे अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

रोवमैन पॉवेल हुए KKR टीम से बाहर, फ्रेंचाइजी ने शिवम शुक्ला की कराई एंट्री

टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद शाहरुख खान की टीम ने एमपी के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) को टीम में शामिल किया है। रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह शिवम उनके साथ शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि रोवमैन पॉवेल ने इस सीजन में सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जानकारी है कि पॉवेल की तबीयत ठीक नहीं है। वे वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं, जिसके चलते वे टीम से नहीं जुड़ सकते और केकेआर (KKR)ने उन्हें आखिरी मैच के लिए बाहर कर शिवम को अपनी टीम में शामिल किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगी केकेआर

गौरतलब हो की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा शिवम की बात करें तो वे मध्य प्रदेश टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वे लीग में रीवा जगुआर के लिए खेले थे।

इस मिस्ट्री स्पिनर ने टूर्नामेंट में सिर्फ़ चार मैचों में 10 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया। शिवम ने मध्य प्रदेश के लिए आठ मैच खेले और आठ विकेट भी लिए।


ये भी पढ़िए : RCB ने प्लेऑफ़ में रखा एक कदम, तो KKR का खेल खत्म

ये भी पढ़िए : RCB vs KKR मैच रद्द होने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे विराट कोहली

Tagged:

kkr Kolkata Knight Riders INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Rovman Powell Shivam Shukla