IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने एक ही मैच में हासिल किए 2 कीर्तिमान, धोनी और डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

Published - 20 Apr 2021, 05:43 AM

IPL इतिहास के एक ओवर में सर्वाधिक बार 3 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया था. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य में रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड (kieron pollard) का अहम योगदान था. जिसका पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन हार का सामना करना पड़ा था.

पोलार्ड ने आईपीएल में बनाया खास रिकॉर्ड

kieron pollard

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत करते हुए 25 गेंद में 32 रन की पारी खेली थी. तो वहीं डेथ ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर की 2 गेंद पर 2 शानदार छक्के जड़ते हुए पोलार्ड ने 22 गेंद पर 36 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही पोलार्ड ने आईपीएल 2021 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

सनराइजर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए जहां कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) ने आईपीएल करियर में 200 छक्कों का रिकॉर्ड पूरा किया तो वहीं इसके साथ ही उन्होंने सबसे लंबा छक्का जड़ने का भी कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. एक साथ इस मैच में पोलार्ड ने दो बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पोलार्ड ने किया खास कारनामा

आईपीएल 2021 में 200 छक्का लगाने वाले किरोन पोलार्ड (kieron pollard) छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम कब्जा जमाए हुए हैं. फिलहाल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है.

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए गेल ने अपने 350 छक्के पूरे किए थे. जबकि बात करें पोलार्ड की तो अब तक 167 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 201 छक्के जड़े हैं. 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने कुल 36 रन की पारी में 3 छक्के जड़े थे.

आईपीएल 2021 का सबसे लंबा छक्का पोलार्ड के बल्ले से निकला

इसके साथ ही इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने का भी रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) ने अपने नाम कर लिया है. यह शॉट उन्होंने मुजीब उर रहमान की गेंद पर लगाया था. आईपीएल 2021 का सबसे लंबा छक्का उन्होंने 105 मीटर का लगाया था. इसके अलावा बात करें मुकाबले की तो जहां मुंबई पहला मैच गंवाने के बाद लगातार दूसरा मैच जीतने में कामयाब रही तो वहीं हैदराबाद लगातार तीसरा मैच गंवा दिया और खाता खोलने से फिर चूक गई.

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस किरोन पोलार्ड