बड़ी खबर: कोलकाता को लगा तगड़ा झटका, IPL छोड़ अपने देश लौटे लिटन दास, तो लंबे- लंबे छक्के लगाने वाला यह खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

Published - 04 May 2023, 04:56 AM

Litton Das

इस सीज़न आए दिन हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सभी टीमें आईपीएल 2023 की ट्रॉफी उठाने के लिए खूब मेहनत कर रही है. वहीं इस बार आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों का टीम से अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच केकेआर के खेमे में एक ऐसा खिाड़ी शामिल हुआ है जो टीम के लिए संकट मोचन साबित हो सकता है. इस खिलाड़ी ने बंग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज़ लिटन दास (Liton Das)की जगह ली है. इस खिलाड़ी के शामिल होने से केकेआर अब अपने आने वाले मैच में शानादार वापसी कर सकता है.

लिटन दास लौटे स्वदेश

दरअसल बंग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास ने आईपीएल के बीच में केकेआर का खेमा ज्वाइन किया था. हालांकि उन्होंने बीच मझदार में ही केकेआर का साथ छोड़ भी दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिटन कुछ परिवारिक मसलों के कारण अपने देश लौट चुके हैं. लेकिन उनकी जगह को टीम मैनेजमेंट ने पूरा कर लिया है और एक शानदार खिलाड़ी को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. जो पल भर में मैच का पासा पलट देता है.

जॉनसन चार्ल्स को किया गया शामिल

केकेआर ने अपने खेमे में वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. जॉनसन चार्ल्स विकेटकीपिंग के तौर पर भी अपना योगदान दे सकते हैं. जॉनसन बचे हुए मैच में केकआर के लिए अहम पारियां खेल सकते हैं. उन्होंने अपने देश के लिए कई अहम पारियों खेलते हुए अपना योगदान दिया है. बहरहाल जॉनसन चार्ल्स को लिटन दास की जगह टीम में शामिल किया गया है और वह एक शानदार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं.

शानदार करियर के मालिक

साल 1989 में वेस्टइंडीज में जन्में जॉनसन चार्ल्स ने अपने देश के लिए कुल 48 वनडे में अपना योगदान दिया है. उन्होंने 26.30 की औसत के साथ 1283 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.86 का रहा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 41 मैच की 40 इनिंग में 132 के स्ट्राइक रेट के साथ 971 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में एक शतक भी है. जॉनसन चार्ल्स केकआर को हारी हुई बाज़ी जीता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “214 रन काफी थे लेकिन… “, मुंबई के खिलाफ हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के शिखर धवन, बताया कहां हाथ से फिसला मैच

Tagged:

IPL 2023 kkr Johnson Charles liton das