भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलते हुए जो रूट ने बनाये 3 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने वो पहले खिलाड़ी
Published - 05 Feb 2021, 02:00 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच आज 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विराट कोहली जो रूट की टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतर चुके हैं. श्रृंखला के पहले को खेलते हुए इंग्लिश कप्तान अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जिसके लिए उन्हें एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स ने सौंपी है. यह कैप उन्हें उस वक्त पकड़ाई गई जब मैच शुरू होने वाला था.
जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाए खास रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ खेलने से पहले रूट को इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप सौंपी है. इंग्लैंड के कप्तान ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ साल 2012-13 में खेला था. इस वक्त उनकी टीम इंडिया के दौरे पर आई हुई थी.
इसके बाद साल 2016 में भारतीय दौरे पर आए जो रूट विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के खिलाफ 50वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे. खास बात तो यह है कि, एक बार फिर मेजबानी करते हुए भारत के विरोध में खेलने उतरे रूट कई रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बनाए हैं.
विदेशी सरजमीं पर ऐसा कारनामा करने वाले जो रूट बने पहले खिलाड़ी
अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच भी रूट भारतीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. जो रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए 19 शतक और 49 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 8249 रन ठोके हैं. इसके साथ ही 50वां टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक कैप थमाई है.
100वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100वां टेस्ट मैच एक ही विदेशी टीम के खिलाफ उसी की धरती पर खेला है. जो रूट ने 100वां टेस्ट और 50वां टेस्ट मैच भारत की सरजमीं पर उसी के खिलाफ खेला है.
भारत की धरती पर जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले विदेशी खिलाड़ी हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 2012 में नागपुर में टेस्ट डेब्यू करते हुए 73 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में खेला और अब वो अपना 100वां टेस्ट भी भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने उतरे हैं.
रूट आईसीसी रैकिंग में 823 अंक के साथ 5वें नंबर पर बरकरार हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू किया था, तब 2012 में इंग्लैंड ने सीरीज जीती थी. जबकि साल 2016-17 में विराट की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. लेकिन 2018 में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट कप्तानी में उतरी इंग्लैंड की 4-0 से श्रृंखला जीत गई थी.