बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा ये खूंखार गेंदबाज, भारत के लिए ले चुका है करीब 400 विकेट
Published - 17 Sep 2024, 11:14 AM

Table of Contents
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। कई महीनों के बाद भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जबकि पाकिस्तान को टेस्ट में 2-0 से रौंदने के बाद बांग्लादेश टीम के हौंसले काफी बुलंद होंगे। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी पहली बांग्लादेश टीम के खिलाफ टेस्ट मैच (IND vs BAN) खेलता हुआ नजर आएगा, जो कि मेहमान टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगा ये गेंदबाज
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन कर दबदबा कायम किया।
- लेकिन एक खूंखार गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर कई मुकाम हासिल किए हैं।
- इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने अपने छह साल लंबे करियर में कभी भी टेस्ट में बांग्लादेश का सामना नहीं किया है। लिहाजा, 19 सितंबर को वह इस टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलेगा।
चेन्नई में होगा आमना-सामना
- हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसे टीमों को घुटने टिकाने वाले इस गेंदबाज को बांग्लादेश से भिड़ने का मौका नहीं मिला है।
- उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। अब तक 36 मैच की 69 पारियों में उनके हाथ 159 विकेट लगी है। इस दौरान वह दस बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर पाए हैं।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह के पास निचले क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर इस बात का प्रमाण दिया था।
बांग्लादेश के लिए बन सकता है काल
- IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जस्सी टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। भारत के 'संकटमोचक' कहे जाने वाले इस खिलाड़ी के पास मैच का रुख बदलने की क्षमता है।
- लिहाजा, बांग्लादेश के खिलाफ उनके कंधों पर टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवर के नौ मैच खेलते हुए उन्होंने 16 विकेट निकाली है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… अर्जुन तेंदुलकर बने बल्लेबाजों का काल, 1 या 2 नहीं बल्कि 9 विकेट लेकर विरोधियों को दिया गहरा जख्म
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…. गेंद नहीं बल्कि बल्ले से चमके जसप्रीत बुमराह, बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए ठोका शानदार अर्धशतक