जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना का वर्ल्ड क्रिकेट पर राज, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने के लिए दिया गया ऐतिहासिक सम्मान
Published - 22 Apr 2025, 09:04 AM

Jasprit Bumrah समेत इन खिलाड़ियों को विश्व में मिला खास सम्मान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/22/OxisZ6JFnyO3JnmhKKIl.jpg)
भारतीय पुरूष टीम हो या महिला क्रिकेट टीम, खिलाड़ियों ने विश्व भर में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है. एक समय था भारतीय क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों को कमतर आंका जाता था. लेकिन, अब समय पूरी तरह से बदल चुका है. भारत अपने घर में ही नहीं बल्कि ICC टूर्नामेंट में बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर देने का दमखम रखती है. भारत ने हाल ही में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसके पीछा ताकत ये है कि भारत के पास विश्व स्तर के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो अपनी गेंदबाजी के दम पर किसी भी कंडीशन में मैच जिताने का दमखम रखते हैं. जबकि चेज मास्टर किंह कोहली का कोई तोड़ नहीं है. विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक (Wisden Cricketers Almanack) में भारतीय खिलाड़ियों को लीड क्रिकटर्स के तौर शामिल किया जा चुका है. जिसमें विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियो का नाम शामिल है.
इन खिलाड़ियों ने जीता विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवार्ड
पहले यह जान ले कि ''विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक'' क्या है? जानकारी के लिए बता दें कि इसकी एक वेबसाइड और मैग्जीन भी है. यह यूनाइटेड किंगडम में सालाना प्रकाशित होती है और इसमें क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े, रिकॉर्ड और कहानियां शामिल होती हैं. यह पुस्तक 1864 से प्रकाशित हो रही है और इसे दुनिया का सबसे प्रसिद्ध खेल प्रकाशन माना जाता है.
जहां भारतीय खालिड़ियों को भी जगह दिया गया तो अपने आप में एक गर्व की बात है. बता दें कि विजडन लीडिंग क्रिकेटर द वर्ल्ड अवार्ड से विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग 2 बार सम्मानित किया गये हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह और सचिन तेंदुलकर ने 1-1 बार जीता है जो भी क्रिकेटर्स के लिए बड़े ही सम्मान और गर्व की बात है.
Indian players won the Wisden Leading Cricketer in the World:
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 22, 2025
- Virat Kohli (3 times).
- Virender Sehwag (2 times).
- Sachin Tendulkar.
- Jasprit Bumrah*. pic.twitter.com/FzFG6iKqxC