IPL 2025 के पहले 5 दिन में हो गया साफ, ये खिलाड़ी अगले 5 साल टीम इंडिया पर करेगा राज, कोई नहीं आस-पास
Published - 26 Mar 2025, 01:09 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की शुरुआत के साथ ही कुछ युवा सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है। पिछले पांच दिनों में उभरते बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि आने वाले सालों में कौन से खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट पर राज करते नजर आ सकते हैं। इसी बीच एक खूंखार युवा खिलाड़ी ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। IPL 2025 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने खींचा फैंस का ध्यान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और इनमें युवा खिलाड़ियों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स का एक बल्लेबाज तूफानी पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। हाल ही में एक मैच में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 18वें सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्ले से तबाही मचा दी।
टीम को दिलाई शानदार जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच (DC vs LSG) में आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी थी। बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और दिल्ली कैपिटल्स को एक असंभव जीत दिला दी। उनकी तूफानी पारी के दम पर दिल्ली आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अपना पहला मैच एक विकेट से जीतने में सफल रही। उन्होंने अपने बल्ले का इस कदर जलवा बिखेरा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज 209 रन का टारगेट भी डिफ़ेंड नहीं कर सके। जब वह बैटिंग के लिए आए तो कैपिटल्स हारने की कगार पर थी। लेकिन आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर टीम के नाम जीत लिख दी।
बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले सुपर स्टार
IPL 2025 में आशुतोष शर्मा की इस मैच विनिंग पारी देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 में मध्यप्रदेश के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में प्रभावशाली बल्लेबाजी करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। 8 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 32 टी20 में उनके नाम क्रमशः 370 रन, 297 रन और 838 रन दर्ज हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।