इंग्लैंड टीम से क्रिकेट खेलेगा अब ये भारतीय विकेटकीपर, टीम इंडिया से नजरअंदाज होने पर अचानक लिया फैसला

Published - 21 Jun 2025, 06:08 PM

ishan kishan , IND vs ENG

IND vs ENG : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम के एक विकेटकीपर को नजरअंदाज किया गया है। सिर्फ इंग्लैंड सीरीज ही नहीं बल्कि लंबे समय से हर फॉर्मेट के लिए उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए दूसरी टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IND vs ENG सीरीज में मौका न मिलने पर टीम इंडिया के खिलाड़ी का बड़ा फैसला

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2023 में भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

वहीं, हाल ही में उनका चयन इंडिया ए टीम में हुआ जो इंग्लैंड दौरे पर है। लेकिन ईशान को इस सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

ईशान किशन काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे

ईशान किशन ने इंग्लैंड (IND vs ENG) की काउंटी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए नॉटिंघमशायर के साथ शॉर्ट-टर्म डील साइन की है।

यह डील दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए है, जिसमें वह दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरिन की जगह खेलेंगे, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में होंगे।

इस दिन खेलेंगे मैच

26 वर्षीय किशन पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वह 22 जून को ट्रेंट ब्रिज में यॉर्कशायर के खिलाफ और 29 जून को टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ मैच खेले सकते है। किशन ने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) चल रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद लिया है।

उनकी जगह ध्रुव जुरेल को तरजीह दी गई, जिसके बाद इशान ने काउंटी क्रिकेट के जरिए अपने रेड-बॉल क्रिकेट को बेहतर बनाने का फैसला किया है।

किशन का टेस्ट करियर

अगर ईशान किशन के करियर (IND vs ENG) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल दो टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं।

उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार है। 58 फर्स्ट क्लास मैचों की 98 पारियों में उनके बल्ले से 3447 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 273 रन है।

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Ind vs Eng nottinghamshire
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर