इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ छोड़ा भारत, BCCI को धोखा देकर इस देश के लिए खेल रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट, बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

Published - 21 Jun 2023, 12:03 PM

ish-sodhi-and-ejaz-patel-were-born-in-india-but-play-for-new-zealand except team india

टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन मैन इन ब्लू तक का सफर तय करने के लिए कड़ी मेहनत और किस्मत का भी साथ चाहिए होता है. क्योंकि ना जाने कितने ऐसे भारतीय प्लेयर्स है. जिसमें टैलेंट कोई कमी नहीं है. उसके बावजूद भी वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते जहां वे खिलाड़ी पहुंचना चाहते हैं.

जिसकी वजह से खिलाड़ियों कुछ ऐसे फैसले लेने पड़ा जाते हैं जिसकी वजह से वह अपने देश के निशाने पर आ जाते हैं. वहीं हम आपको 2 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो पैदा तो भारत में हुए लेकिन खेलते दूसरे मूल्क की टीम के लिए हैं.

इन 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा देश

Ish Sodhi and Ajaz Patel

ईश सोढी (Ish Sodhi) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 20013 में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर स्पिनर गेंदबाज डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को काफी मैच जीताए है. उनके बारे में बहुत की कम लोग जानते होंगे उनका ताल्लुक भारत से है. ईश सोढी का जन्म 31 अक्टूबक 19192 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. लेकिन वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनो प्रारूपों में खेलते हैं.

वहीं दूसरे खिलाड़ी नाम एजाज पटेल (Ajaz Patel) है. वह बांए हाथ के लेग ब्रेक स्पिनर गेंदबाज हैं. एजाज पटेल उस समय बहुत सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ भारती की धरती पर 1 पारी में 10 विकेट लिए. बता दें कि एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में हुआ था. जिसके बाद उनके परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया. नहीं तो वह टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल सकते थे.

ईश सोढी और एजाज पटेल का ऐसा रहा क्रिकेटिंग सफर

Ish Sodhi and Ajaz Patel

भारत में जन्म लेने वाले ईश सोढी (Ish Sodhi) के करियर की बात करें को वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं. उन्होंने 19 टेस्ट, 46 वनडे और 98 T20I खेले हैं. जिसमें क्रमशः टेस्ट में 54, वनडे में 55 और T20I 118 विकेट अपने नाम की है.

जबकि दूसरे भारतीय एजाज पटेल (Ajaz Patel) की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और टी20 में अपनी सेवाए दी है. वनडे में उन्हें अभी अपने डेब्यू का इंतजार है. बता दें कि एजाज पटेल 14 टेस्ट और 7 T20I खेले हैं. जिसमें क्रमशः टेस्ट में 48 और T20I में 11 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में नजरअंदाज होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना, ICC ने भी मानी बात

Tagged:

team india Ish Sodhi Ajaz Patel New Zealand