MI vs SRH: कप्तान पैट कमिंस की ये गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी, मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Published - 17 Apr 2025, 05:56 PM

MI vs SRH IPL 2025 Win

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मुंबई (MI vs SRH) ने पहले शानदार गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी एमआई ने एसआरएच को 20 ओवर में 162/5 पर रोक दिया। इसके बाद 163 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर यह मैच अपने पक्ष में कर लिया।

विल जैक्स खेली धांसू पारी

इस मैच में 163 रनों का पीछा करने उतरी एमआई को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने मिलकर 24 गेंदों पर 32 रन की शुरुआत दी। इसमें रोहित ने अकेले 16 गेंदों पर 26 रन बनाए थे, जिसमें 3 सिक्स शामिल थे। रोहित एक बार फिर अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर यहां से रिकल्टन के साथ मिलकर विल जैक्स ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 27 रन जोड़े। रिकल्टन 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने।

दोनों ओपनर के लौटने के बाद नंबर चार पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने विल जैक्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर तेज तर्रार 52 जोड़कर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन की पारी खेली। गेंद से दो विकेट झटकने के बाद विल जैक्स ने बल्ले से भी धमाल मचाया। जैक्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 21 रन की तूफानी पारी खेली, तो तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 21 रनों का योगदान एमआई की जीत में दिया।

कमिंस ने झटके 3 विकेट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच का लाभ सनराइजर्स हैदराबाद के उठाने में पूरी तरह से फेल रहे। 163 रनों का बचाव करने उतरी हैदराबाद ने खतरनाक रोहित शर्मा को चौथे ओवर में पवेलियन भेज दिया था। मगर जिस तरह से मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ा, उस तरह का प्रभाव छोड़ने में एसआरएच के गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे। मोहम्मद शमी 3 ओवर में 28 रन देकर अचानक बाहर चले गए। हालांकि, उन्हें बाहर क्यों भेजा गया, इसपर पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर राहुल चाहर भी अपना इम्पैक्ट नहीं डाल सके। मुंबई के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, तो इशान मलिंगा ने दो और एक विकेट हर्षल पटेल अपने खाते में डाला।

हैदराबाद को 162 पर रोका

पंजाब किंग्स के सामने 245 रनों का विशालकाय स्कोर का पीछा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के सामने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना सकी। पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को 45 गेंदों पर 59 की ठीक-ठाक शुरुआत दी। हालांकि, अभिषेक शर्मा 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पंड्या का शिकार बने। इसके बाद ट्रेविस हेड भी 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर चलते बने।

वहीं, ईशान किशन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और 2 रन बनाकर विल जैक्स को आसानी से विकेट थमाकर पवेलियन लौट गए। एसआरएच (MI vs SRH) का स्कोर एक समय 59 पर एक विकेट से 82 पर 3 विकेट हो चुका था। नीतीश कुमार रेड्डी 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने, तो हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। एक समय 150 के अंदर सिमटी दिखाई दे रही एसआरएच की पारी को अनिकेत वर्मा (8 गेंद, 18 रन) और कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद, 8 रन) ने थोड़ी बहुत उड़ान दी, जिसके चलते यह 162 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

चाहर-पंड्या ने लुटाए रन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास रही नहीं। एमआई के गेंदबाज पहले 6 ओवर में एक-एक विकेट के लिए तरते दिखे, लेकिन इस दौरान गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश भी लगाए रखा। पावर प्ले की समाप्ति के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर राज बावा के हाथों कैच करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद विल जैक्स ने पहले ईशान किशन और फिर खतरनाक ट्रेविस हेड को चलता कर दिया था। जबकि बोल्ट ने नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इस मैच में एमआई के गेंदबाजों ने कुल 5 विकेट झटके, जिसमें सबसे ज्यादा विल जैक्स ने दो, बुमराह, बोल्ट और हार्दिक ने एक-एक विकेट हासिल की। बता दें कि इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 42 और दीपक चाहर ने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए थे।

ये भी पढ़ें- MI vs SRH: "ये तो CSK जैसे निकले..." मुंबई के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फ्लॉप, तो फैंस ने उड़ाई खिल्ली, चेन्नई के बल्लेबाजों से की तुलना

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: आरसीबी या पंजाब कौन जीतेगा मैच? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, यहां देखें मैच से जुड़े तमाम आंकड़े

Tagged:

MI vs SRH IPL 2025