GT vs LSG: 236 के रनचेज में खूब लड़ी गुजरात, शाहरुख की फिफ्टी के बावजूद 33 रनों से मिली मात, टॉप-2 में जगह मुश्किल

Published - 22 May 2025, 11:44 PM | Updated - 22 May 2025, 11:45 PM

GT Vs LSG

GT vs LSG: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की रेस को और भी दिलचस्प बना दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने मिचेल मार्श के तूफानी शतक और निकोलस पूरन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 235 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में गुजरात सिर्फ 202 रन ही बना सकी और 33 रन से दो अंक गंवा बैठी। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात अंक तालिका में पहले पायदान पर बरकरार है।

नहीं चले गुजरात के त्रिदेव

GT Vs LSG

ऋषभ पंत एंड कंपनी के द्वारा दिए गए 236 रन के विशालकाय स्कोर का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के त्रिदेव (शुभमन, सुदर्शन, बटलर) का चलता बेहद जरूरी थी, लेकिन यह तीनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को बीच मझदार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। टीम को पहला झटका इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन के रूप में गिरा।

जिसके बल्ले से 16 गेंदों पर 21 रन निकले तो कप्तान शुभमन गिल भी 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जीटी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अनुभवी जोस बटलर के कंधों पर थी, लेकिन वह भी 18 गेंदों पर 33 रन का योगदान देकर आकाश सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

हालांकि, शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड ने एक समय गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) को मुकाबले में वापस लाकर खड़ा कर दिया था। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 86 रन की शानदार साझेदारी की थी, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड के आउट होने के बाद जीटी की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। शेरफेन ने 22 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी तो शाहरुख खान ने 29 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को दो अंक नहीं दिला सके।

GT Vs LSG 10

विल ओ'रूर्के ने पलटा मैच

लखनऊ (GT vs LSG) के गेंदबाजों ने एक समय गुजरात के टॉप 3 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था, लेकिन आउट ऑफ सिलेबस आई शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड की जोड़ी ने जीटी को एक बार फिर मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया था। दोनों ने चौथे विकेट के लिए महज 40 गेंदों पर 86 रन जोड़ दिए थे।

गुजरात को मुकाबला में वापस आता देख कप्तान पंत ने अपने इन फॉर्म गेंदबाज विल ओ'रूर्के को पारी का 17वां ओवर डालने के लिए बुलाया और इसी ओवर में मैच पूरी तरह से लखनऊ की तरफ मुड़ गए। विल ओ'रूर्के ने अपने ओवर की पहली गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड को चलता किया तो ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया को आउट करके एक दम से मैच का पासा ही बदलकर रख दिया। इस मुकाबले में विल ओ'रूर्के ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

मिचेल-पूरन ने खेली तूफानी पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) को मिचेल मार्श और एडन मार्करम की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दोनों ने पहले विकेटे के लिए 59 गेंदों पर 91 रन की तूफानी साझेदारी निभाई, लेकिन 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर मार्करम पवेलियन लौट गए। यहां से मिचेल मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों छोर से गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी।

दूसरे विकेट के लिए मार्श और पूरन ने मिलकर सिर्फ 52 गेंदों पर 121 रन की अद्भुत साझेदारी निभाई। इस मैच में मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे तो वहीं, निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन की नाबाद पारी खेली।

वहीं, काफी लंबे समय बाद कप्तान पंत भी रंग में दिखाई दिए, जिनके बल्ले से 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन की तूफानी पारी निकली। पंत की इस छोटी पारी में दो छक्के शामिल थे, जिसके दम पर लखनऊ (GT vs LSG) पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाने में कामयाब रहा।

GT Vs LSG 9

जीटी का गेंदबाजी विभाग हुआ ध्वस्त (GT vs LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला शुरुआत में एक फायदे का सौदा लग रहा था, लेकिन मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारियों ने जीटी का गेंदबाजी विभाग पूरा ध्वस्त कर दिया। इस मुकाबलें में गुजरात (GT vs LSG) के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 37 रन दिए थे तो कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए थे।

इसके अलावा जीटी (GT vs LSG) के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने दो ओवर में 36 रन खर्च किए थे। वहीं, पर्पल कैप धारक प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 44 रन दे दिए थे। इस मैच में अरशद खान और आर साई किशोर ने 1-1 विकेट निकाला था, लेकिन वह भी काफी महंगे साबित हुए थे।

ये भी पढ़ें- "ये तो तबला हो गया है", राशिद खान की कुटाई पर फैंस ने जमकर लिए मजे, 1 ओवर में 25 रन खाने पर हुए ट्रोल

ये भी पढ़ें- 1 ओवर में 3 बार अरशद खान हुए धड़ाम, आशीष नेहरा से लेकर शुभमन गिल के छूटे पसीने, VIDEO

Tagged:

GT vs LSG IPL 2025