DC vs RR Prediction: दिल्ली-राजस्थान की जंग में किसके बल्ले से निकलेंगे सबसे ज्यादा रन, पावरप्ले रहेगा किसके नाम? एक क्लिक में जानिए सब

Published - 15 Apr 2025, 12:01 PM

DC vs RR Match Prediction

DC vs RR Prediction: अक्षर पटेल की कप्तानी में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस टीम ने अपने पिछले पांच में से चार मैच में विजय प्राप्त की है, तो अपने आखिरी मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रन से करारी शिकस्त मिली थी। अब दिल्ली का सामना राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR Prediction) से बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। यहां एक बार फिर दिल्ली के जीतने की उम्मीद कई अधिक है क्योंकि जहां दिल्ली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं राजस्थान आखिरी 6 में से चार मुकाबले गंवा कर यहां आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी हो सकता है और क्यों?

टॉस जीतने वाली टीम का फैसला

यह मैच दिल्ली (DC vs RR Prediction) के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने के लिए आएंगे। खास बात यह है कि यहां पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है क्योंकि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मुकाबले जीते हैं, तो रनों का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैचों में बाजी मारी है। दूसरी पारी में यहां पर ओस आने के चांस भी है, जिसके कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा कठिन हो सकता है।

कौन होगा पावर प्ले का सरताज

आईपीएल 2025 (DC vs RR Prediction) में देखा गया है कि जिस टीम ने पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाए हैं, उस टीम ने मैच जीते हैं। इस मैच में भी दोनों ही टीमें पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी, लेकिन इस मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वह पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 60 से 70 रन का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है। हालांकि, दिल्ली (DC vs RR Prediction) की मजबूत इन फॉर्म बल्लेबाजी पावर प्ले में 80 का स्कोर भी आसानी से पार करने का दम रखती है।

दिल्ली में किसका बल्ला दहाड़ेगा?

आईपीएल 2025 (DC vs RR Prediction) में अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला गया है। यह मैच 13 अप्रैल को दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें डीसी के करुण नायर ने सबसे अधिक 89 रन की पारी खेली थी। करुण के हालिया फॉर्म को देखने के बाद उनका इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने की उम्मीद है। राजस्थान के खिलाफ करुण कम से कम 80 से 100 रन तक बना सकते हैं क्योंकि करुण घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR Prediction) की तरफ से सबसे अधिक रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकल सकते हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 गेंदों पर 75 रन जड़े थे।

कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

डीसी (DC vs RR Prediction) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि कुलदीप को यह मैदान काफी रास आता है, जिसके कारण वह राजस्थान के खिलाफ एक बार फिरहाईएस्ट विकेट टेकर बन सकते हैं। कुलदीप आरआर के खिलाफ कम से कम 3 विकेट चटका सकते हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे अधिक विकेट जोफ्रा आर्चर निकाल सकते हैं। आर्चर अपनी रफ्तार भरी गेंदों से डीसी के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।

DC vs RR मैच सिनेरियो

अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR Prediction) के कप्तान अक्षर पटेल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं, तो ऐसे में राजस्थान पावर प्ले में 60 से 70 रन बना सकती है, तो वहीं, पहली पारी में उनके बल्लेबाज 20 ओवर में 190 से 205 रन बना सकते हैं। वहीं, अगर राजस्थान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, तो दिल्ली पावर प्ले में कम से कम 80 रन बना सकती है, जबकि वह पहली पारी में 200 से 220 रन आसानी से स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है। वहीं, जीतने की भविष्यवाणी की जाए, तो डीसी के मैच जीतने की उम्मीद 70 प्रतिशत है, तो राजस्थान के मैच जीतने की उम्मीद 30 प्रतिशत, जिसका मुख्य कारण डीसी का हालिया प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 के बीच आई बुरी खबर, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए लीग से बाहर, दो के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें- विनोद कांबली के खर्चे का सुनील गावस्कर ने उठाया बीड़ा, हर महीने इतने हजार की रकम देने का किया फैसला

Tagged:

DC vs RR IPL 2025