CSK vs RR: एक बार फिर दिल्ली में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल खराब, यहां जानिए पिच-वेदर का हाल
Published - 19 May 2025, 05:16 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से सामना होने वाला है। दोनों टीमें मंगलवार को दिल्ली में शाम साढ़े सात बजे से भिड़ेंगी। चेन्नई और राजस्थान भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं, मगर आगामी मैच में दोनों टीमों के बीच सम्मान की लड़ाई होगी। इसको जीतने के लिए एमएस धोनी और संजू सैमसन की सेना अपना सब कुछ झोंक देगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम-पिच का हाल कैसा होगा?
CSK vs RR: कैसा रहेगा मौसम का हाल?

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 की धमाकेदार वापसी हुई है। रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, अब 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर होने वाली है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
ऐसे में अगर मैच के दौरान मौसम के हाल की बात की जाए तो बारिश का कोई भी खतरा नहीं है। एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा नमी 46 फीसदी रहीगी और हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी।
CSK vs RR: पिच पर किसका होगा दबदबा?
CSK vs RR मैच से पहले अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो पिछले मैच में ये बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई थी। रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल, केएल राहुल और साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को खूब तंग किया था।
इसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। हालांकि, स्पिनर्स भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। शाम के मैच में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
CSK vs RR मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के विजेता को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने की भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में लुंगी एंगीडी की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री