एमएस धोनी का बड़ा खुलासा, स्क्रिप्ट के तहत खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल! जानिए किसने लिखी स्क्रिप्ट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni का बड़ा खुलासा, स्क्रिप्ट के तहत खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल! जानिए किसने लिखी स्क्रिप्ट

MS Dhoni: एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के सर्वाधिक सफल कप्तान हैं. धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनके नाम टी 20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही धोनी दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के भी दो सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता था. सीएसके का ये पांचवां IPL खिताब था. IPL 2023 की जीत पर एमएस धोनी (MS Dhoni) अब बड़ा बयान दिया है.

स्क्रिप्टेड था IPL 2023

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni)  ने कहा है कि IPL 2023 जिस तरह घटा और फाइनल में जिस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत हासिल की उसे देखते हुए लगता है कि इसकी पटकथा खुद भगवान ने लिखी थी. बता दें कि फाइनल मुकाबला सीएसके और गुजरात टायटंस के बीच खेला गया था जिसमें आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका जड़ते हुए रवींद्र जडेजा ने सीएसके को विजयी बनाया था.

अगले साल भी दिख सकते हैं धोनी

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni)  42 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी उन्होंने IPL से संन्यास नहीं लिया है. वे अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि IPL 2024 में भी वे पीली जर्सी में दिखेंगे. धोनी IPL के पहले सीजन यानि 2008 से ही सीएसके के कप्तान हैं और उनके बिना टीम की कल्पना नहीं की जाती है. धोनी के फैन और सीएसके मैनेजमेंट यही चाहती है कि जबतक धोनी फिट रहे वे IPL खेलते रहें.

धोनी का IPL करियर

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni)  का IPL करियर बेहतरीन रहा है. बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर वे बेहद सफल रहे हैं. 5 बार खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी ने 250 मैचों की 217 पारियों में 24 अर्धशतक जड़ते हुए 5,082 रन बनाए हैं. वहीं 142 कैच और 42 स्टंप उनके नम हैं. वे इस लीग सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान की हार देख बौखलाए हसन अली, LIVE मैच में भारतीय फैंस के साथ की बदतमीजी, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

MS Dhoni IPL 2023