IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर फ्रेंचाईजियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हर हाल में डुबो देंगे टीम की नइया

Published - 16 Nov 2022, 01:49 PM

IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर फ्रेंचाईजियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हर हाल में डुबो दें...

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज अगले साल संभवतः मार्च महीने में किया जायेगा, लेकिन टीमों के लिए अभी से खिताबी जीत की तैयारी शुरू हो गई है. दिसम्बर 23 में आयोजित होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले टीमों को अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की जानकारी आईपीएल काउंसिल के साथ शेयर करनी थी जिसकी समय सीमा 15 नवम्बर तय की गयी थी. सभी 10 टीमों ने अपनी द्वारा कई मैच विनर खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना समझ से परे नज़र आता है. तो आइये आज बात करते है पांच ऐसे प्लेयर्स की जिन्हें पिछले पूरे सीज़न फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज़ नहीं किया.

1. अम्बाती रायडू

पिछला सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने अपना सफ़र पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर खत्म किया था. सीएसके 14 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अम्बाती रायडू का हर मैच में फ्लॉप होना भी माना जाता है. रायडू ने पिछले सीज़न में 13 मुकाबलों में सिर्फ 24 के औसत से 274 रन बनाये है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122.32 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 1 ही अर्धशतक जमाया है.

रायडू का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में खराब ही रहा है .आईपीएल 2021 में उन्होंने 257 रन, साल 2020 में 359 रन, 2019 में 282 रन ही बनाये है जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है. ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे रायडू को आगमी सीज़न (IPL 2023) में भी टीम के साथ जोड़े रखना टीम के लिए एक गलत फैसला साबित हो सकता है.

2. मैथ्यू वेड

IPL 2023

आईपीएल में पिछले साल शामिल हुई टीम गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीज़न में शानदार खिताबी जीत हासिल की. टीम की जीत की सबसे बड़ी खासियत यह रही की टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थी. लेकिन इस जीत के बाद भी टीम में शामिल मैथ्यू वेड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 15.70 की औसत से 157 रन बनाये है. पूरे सीज़न उन्हें बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं लगा है.

इससे पहले वेड साल 2011 में उन्होंने आईपीएल में तीन मुकाबले खेले थे जिनमें उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाये थे. वेड का हालिया टी20 प्रदर्शन भी देखें तो कोई भी बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है. ऐसे में वेड को टीम में शामिल करना एक बड़ा ही हानिकारक फैसला साबित हो सकता है.

3. सिद्धार्थ कौल

Excited to reunite with Virat Kohli after 14 years

इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा 75 लाख की कीमत में खरीदे गये सिद्धार्थ कौल का नाम भी शामिल है. कॉल के पिछले साल के प्रदर्शन को देखे तो उन्होएँ केवल एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. उनके खराब प्रदर्शन का पता इसी बात से चलता है की कौल को 3.80 करोड़ की कीमत में हैदराबाद की टीम ने खरीदा था लेकिन पिछले साल मेगा ऑक्शन में उनको रिलीज़ किये गया और फिर वो सिर्फ 75 लाख की कीमत मने खरीदे गये थे.

कौल को लगभग तीन साल से टूर्नामेंट में पूरे मैच खेलने तक का मौका नहीं मिल रहा है उनका औसत 30 से भी ज्यादा का रहा है. ऐसे में आगामी सीज़न (IPL 2023) के लिए भी सिद्धार्थ का फॉर्म खराब ही रहने की सम्भावना काफी ज्यादा है. ऐसे में आरसीबी का कौल को रिटेन करना एक बड़ा ही गलत फैसला साबित हो सकता है.

4. जोफ्रा आर्चर

इस लिस्ट में अब नाम आता है इंग्लैंड के सबसे शानदार गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर. आर्चर साल 2018 में राजस्थान की टीम में शामिल किये गये थे और उन्होंने पिछले तीनो ही सीज़न में ठीक ठाक प्रदर्शन किया. लेकिन 2021 में वो चोट के चलते उन्होंने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया.

आर्चर को रिटेन करने का फैसला उनके प्रदर्शन के बजाये उनकी फिटनेस के चलते टीम के लिए गलत साबित हो सकता है. पिछले सीज़न में आर्चर को बड़ी बोली लगाकर मुंबई ने अपने साथ जोड़ा लेकिन वो चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में अगर आर्चर एक बार फिर खराब फिटनेस के चलते आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टीम के साथ नहीं जुड़ सके या बीच टूर्नामेंट में दोबारा चोटिल हो गये तो यह फैसला मुंबई इंडियन्स के लिए उनकी हार की एक बड़ी वजह साबित हो सकता है.

5. वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy

इस लिस्ट में कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर को भी जगह मिलती है. हम यहाँ बात कर रहे है वरुण चक्रवर्ती की. वरुण को साल 2019 में कोलकाता ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था और तभी से वो कोलकाता के साथ ही जुड़े हुए है. साल 2022 में कोलकाता ने उन्हें 8 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर ख़रीदा था.

उनको टीम के साथ जोड़ने की वजह सिर्फ यह थी की उन्होंने साल 2021 में उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी के साथ 17 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किये थे लेकिन साला2022 में उनके प्रदर्शन को देख तो उसका स्तर काफी खराब नज़र आया. 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किया और उनका इकॉनमी भी 8.51 की रही थी. ऐसे में सुनील नरेन् जैसे घातक स्पिनर के साथ वरुण को भी टीम में रिटेन करना समझ से परे फैसला है.

Tagged:

IPL 2023 Matthew Wade Varun Chakaravarthy Siddarth Kaul