10 खिलाडी़ जो नहीं बिके थे IPL नीलामी में पर बतौर रिप्लेसमेंट दूसरे लेग में आ सकते हैं नज़र
Published - 09 Jul 2021, 07:20 PM
Table of Contents
IPL 2021 के बचे हुए मैच इस साल के 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच में यूएई में खेला जाएगा। इस बात को आईपीएल BCCI वाइस प्रेसिडेंट ने बोर्ड स्टेटमेंट में बताया। भारत में कोरोना महामारी के चलते BCCI ने आईपीएल दूसरे लेग को भारत के वजह यूएई में कराने का फैसला किया है। यूएई ने सफलतापूर्वक पिछले वर्ष आईपीएल की मेजबानी की थी कोरोना महामारी के बीच में। IPL 14 के पहले लेग के मैचेस् भारत में खेला गया था जहाँ कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते 4 मई को रोक दिया गया था।
इसी बीच कई मुख्य प्लेयर अनुपस्थित रह सकते हैं। कई क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि वह अपने खिलाड़ियों को दूसरे लेग का आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं देंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एवं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को IPL दूसरे लेग के लिए नहीं भेजेंगे। अगर ऐसा होता है तो कई प्लेयर जो नीलामी में नहीं बिके थे उनके लिए अच्छा मौका होगा आईपीएल में बत्तौर Player Replacement आने का।
आज हम बात करने वाले है ऐसे ही 10 खिलाड़ियों की जो IPL में बतौर रिप्लेसमेंट आ सकते हैं। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं जो नीलामी में Unsold गए थे।
1. एलेक्स हेल्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T184247.770.jpeg)
इंग्लैंड क्रिकेटर एलेक्स हेल्स को हम इस सूची में पहले नंबर पर रखते हैं। एलेक्स हेल्स उन खिलाड़ियों में से है जो वर्ल्ड के सारे टी20 में खेलते हुए नज़र आते हैं साथ ही उनका परफॉर्मेंस भी इन सभी लीग में बहुत अच्छा है।
केकेआर और राजस्थान की टीमों में बहुत से इंग्लिश प्लेयरों की मौजूदगी है अगर वह IPL 2021 के दूसरे भाग में नहीं आता है तो ये टीमों एलेक्स हेल्स को बतौर रिप्लेसमेंट ले सकती हैं। एलेक्स हेल्स अभी इंग्लैंड T20 लीग T20 ब्लास्ट में खेल रहें है जहाँ भी उन्होंने अभी तक काफ़ी शानदार परफॉर्म किया है।
2. डेवन कॉनवे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T185751.041.jpeg)
डेवन कॉनवे को हम इस सूची में रखते हैं। आपको बता दे जब IPL 2021 का नीलामी हुआ था तब तक डेवन कॉनवे उतने मशहूर नहीं थे। लेकिन आज के दिन वर्ल्ड क्रिकेट के आने वाले स्टार में से एक है। उन्होंने ना केवल पहले न्यूज़ीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 में परफॉर्म किया बल्कि जब उन्हे एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने उस मौके को पूरी तरह भुनाई ।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स से मोईन अली को IPL 2021 के दूसरे लेग में नहीं भेजा जाता हैं तो डेवन कॉनवे उनके लिए बत्तौर रिप्लेसमेंट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं हैदराबाद और राजस्थान की टीम भी कॉनवे को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। डेवन अभी इंग्लैंड टी20 लीग में खेल रहे हैं जहाँ उन्होंने अभी तक मुकाबलों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
3. वरुण आरोन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T184149.213.jpeg)
भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन भी बतौर रिप्लेसमेंट IPL 2021 के दूसरे लेग में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। इस साल फरवरी में हुए नीलामी में उन्हें कोई टीम ने नहीं खरीदा था।
वरुण आरोन अभी तक 50 आईपीएल मैचों में नज़र आ चुके हैं। अगर किसी भी टीम को भारतीय तेज़ गेंदबाज की जरूरत होगी तो वो वरुण आरोन को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल भी होता है तो झारखंड के इस तेज गेंदबाज को उनके टीम द्वारा शामिल किया जा सकता हैं।
4. अंकित राजपूत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T184111.246.jpeg)
अंकित राजपूत भी उन प्लेयरों की सूची में शामिल हैं जिन्हें IPL 2021 के दूसरे लेग में टीमों द्वारा बतौर रिप्लेसमेंट टीम में जगह दी ज सकती हैं। ऐसे तो अभी तक का आईपीएल रिकॉर्ड अंकित राजपूत का खासा अच्छा नहीं रहा है पर अगर किसी टीम को अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत होगी तो वह अंकित राजपूत को अपनी टीम में ले सकते हैं।
पिछले साल उन्होंने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल के लिए खेला था। लेकिन बाद में इस साल के नीलामी समय उन्हें राजस्थान रॉयल द्वारा अपने टीम से रिलीज़ कर दिया गया था। राजस्थान रॉयल ने अंकित राजपूत के जगह पर चेतन सकारिया को इस बार नीलामी में खरीदा था।
5. तुषार देशपांडे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T184051.664-e1625491361577.jpeg)
तुषार देशपांडे भी टीमों के लिए एक तेज़ गेंदबाजी विकल्प है अगर वह चाहे तो अपने टीम से इन्हें जोड़ सकते हैं। गौरतालाब है कि पिछले आईपीएल में तुषार देशपांडे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आये थे पर उनका प्रदर्शन बेकार होने के चलते उन्हें इस साल नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था।
इस साल नीलामी में तुषार देशपांडे को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। अगर IPL 2021 के दूसरे लेग में किसी भी टीम को भारतीय तेज गेंदबाज की जरुरत होगी तो तुषार देशपांडे उस टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं ।
6. एरोन फिंच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T183940.263.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच फरवरी में हुए IPL 2021 नीलामी में Unsold गए थे। पर इस बार दूसरे लेग में बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल में फिर एक बार शामिल हो सकते हैं।
अबतक कई टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके एरोन फिंच का आईपीएल करियर उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन आज भी वह विश्व क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज में से एक है। उन्हें कई टीमों द्वारा दूसरे लेग में शामिल किया जा सकता हैं।
7. ग्लेन फिलिप्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T183900.413.jpeg)
न्यूज़ीलैंड के इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज को भी IPL 2021 के दूसरे लेग में हम खेलते हुए देख सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूज़ीलैंड के लिए 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है जिनमें उन्होंने 30 के औसत और 150 के स्ट्रीके रेट से 500 रन बनाए है जो की काफी प्रभावी है।
ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद टीम में बतौर जोनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर में शामिल किया जा सकता हैं। ग्लेन फिलिप्स भी एक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज है। वह अभी इंग्लैड टी20 ब्लास्ट खेल रहा जहाँ अभी तक उनका परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है।
8. रस्सी वैन डेर डूसन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T183921.357.jpeg)
साउथ अफ़्रीका के खिलाडी़ रस्सी वैन डेर ड्यूसेन पर भी सभी आईपीएल टीमों की नजर होगी और जरूरत पड़ने पर वह बतौर रिप्लेसमेंट IPL 2021 के दूसरे लेग में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। यूँ तो उन्होंने काफ़ी ज्यादा उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया लेकिन अभी तक उनका परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा हैं।
रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें 38 की बेहतरीन औसत के साथ 725 रन बनाए है। राजस्थान रॉयल या फिर सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अपने टीम में IPL दूसरे लेग के लिए शामिल कर सकती हैं। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन अभी साउथ अफ्रीका टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे में है जहाँ उन्होंने अभी तक काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया है।
9. आदिल रशीद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T183829.306.jpeg)
आदिल रशीद उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें IPL 2021 के दूसरे लेग में हम किसी टीम के तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए देख सकते हैं। अभी तक आदिल रशीद ने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है और इस साल फरवरी में हुए नीलामी में भी वह नहीं बिके थे।
पंजाब किंग्स या फिर राजस्थान रॉयल जिनके पास मुख्य स्पिनर की कमी है वो आदिल रशीद को अपने टीम में जगह दे सकते हैं। आदिल रशीद हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका सीरीज में नज़र आये थे जहाँ उन्होंने ठीक ठाक ही परफॉर्म किया था।
10. सन्दीप लामिछाने
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-05T183810.077.jpeg)
नेपाल के इस लेग स्पिनर को हम IPL 2021 के दूसरे लेग में खेलते हुए देख सकते हैं। सन्दीप लामिछाने आज के समय के टॉप टी20 स्पिनरों में से एक हैं। वह साल भर वर्ल्ड के कई टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आते हैं।
नेपाल के इस लेग स्पिनर ने अभी तक 9 आईपीएल मैच खेला है जहाँ उन्होंने 13 विकेट झटके है। इस साल फरवरी में हुए आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था मगर हम उन्हें दूसरे लेग में बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं।