महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा 33 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
Published - 18 Nov 2020, 12:01 PM

Table of Contents
टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना होता होगा। लेकिन कोई क्रिकेटर ऐसा होता है टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करता है। वही कोई क्रिकेटर कुछ मैचों के लिए टीम इंडिया में खेल पाता है और बाद में जब उसे मौके मिलना बंद हो जाते हैं, तो वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देता है। इसी क्रम भारत के एक 33 साल के तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
33 वर्षीय गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2009-10 में वनडे क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सुदीप त्यागी रणजी ट्रॉफी 2008 के दौरान 21.33 की औसत से 41 विकेट झटककर चर्चा में आए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हे अपने टीम में शामिल किया।
जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी पेश की। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका टीम इंडिया में डेब्यू हुआ। सुदीप त्यागी ने 11 नवंबर 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्हें कुल 4 मैचों में भारतीय वनडे टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। वहीं उन्होंने एक टी-20 मैच भी खेला।
27 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह आखरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। इसके बाद वह कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके। 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेली गए टी-20 मैच में भी सुदीप त्यागी को शामिल किया गया था। लेकिन वह खराब प्रदर्शन किए थे।
सुदीप त्यागी ने टि्वटर पर किया संन्यास की घोषणा
त्यागी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा-
"अभी तक मैंने जो भी फैसले की है उसमें यह सबसे मुश्किल फैसला था जो अपने सपने को गुडबाय कहना है, देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है जो मैंने वह हासिल किया"
"मैं महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिनकी कप्तानी में मैंने अपना वनडे खेला था, मैं अपने आदर्श मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और सुरेश रैना का भी शुक्रिया करना चाहूंगा, क्रिकेट को अलविदा कहना काफी मुश्किल है लेकिन आगे बढ़ने के लिये हमें ऐसा करना पड़ता है"
"मैं बीसीसीआई के सभी अधिकारियों, मेरे कोच, टीम साथियों, टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं, अंत में मैं अपनी पत्नी को शुक्रिया कहता हूं जो अच्छे और बुरे समय में मदद के लिए हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं, मेरी मां हर दिन मेरे लिए प्रार्थना करती हैं और मेरे परिवार के उन लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया।
This is the most difficult decision i ever made , to say goodbye to my dream . #sudeeptyagi #teamindia #indiancricket #indiancricketer #bcci #dreamteam #ipl pic.twitter.com/tN3EzQy9lM
— Sudeep Tyagi (@sudeeptyagi005) November 17, 2020
सुदीप त्यागी का क्रिकेट करियर
सुदीप त्यागी के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार वनडे एक T20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि T20 क्रिकेट में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वही आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 14 मैच खेले, जिसमें उन्हें छह विकेट मिले।