LIVE मैच में भारतीय क्रिकेटर के साथ हुई दुर्घटना, बल्लेबाजी करते हुए गंवाई जान
Published - 29 Nov 2024, 11:16 AM

Table of Contents
Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का चोटिल होना बहुत आम बात है। अक्सर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए खिलाड़ी खुद को चोटिल कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर बनानी पड़ती है। लेकिन इस बीच कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब इंजरी की वजह से खिलाड़ी की जान को खतरा हो गया। ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज के साथ हुई दुर्घटना आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में जिंदा है। अब महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां लाइव मैच के दौरान बल्लेबाज की मौत हो गई।
लाइव मैच में क्रिकेटर के साथ हुई दुर्घटना
महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में 28 नवंबर को खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज की मौत हो गई है, जिसने क्रिकेट फैंस को झकझोर कर रख दिया है। महाराष्ट्र के गरवारे स्टेडियम में यह दुर्घटना हुई। हालांकि, उनका निधन बल्लेबाजी या फील्डिंग करते हुए नहीं हुआ। लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेले जा रहे मैच में बल्लेबाज इमरान पटेल शानदार लय में नजर आ रहे थे। छठे ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर उन्होंने यंग XI के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू किया। लेकिन तभी उन्हें बैचेनी होने लगी और उन्होंने सातवें ओवर से पहले अंपायर से गर्दन और हाथ में दर्द होने की शिकायत की।
इस वजह से हुआ निधन
लकी बिल्डर्स के बल्लेबाज इमरान पटेल की हालत बिगड़ती देख उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। लेकिन बाउंड्री तक जाते ही वह अचानक से जमीन पर गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की। हालांकि, वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोकल खिलाड़ी के साथ हुई ये घटना कैमरे पर भी कैद हुई। बता दें कि इमरान पटेल की शादी हो चुकी थी और तीन बेटियां भी हैं। उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार में शोक की लहर है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ भी हुआ था हादसा
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब क्रिकेट मैदान पर किसी खिलाड़ी ने अपनी जान गंवाई है। दस साल पहले 25 नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी फिल ह्यूज़ का भी लाइव मैच के दौरान निधन हो गया था। घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बाउंसर गेंद गर्दन पर लगने की वजह से वह चोटिल होकर मैदान पर गिर गए थे। ऐसे में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की कड़वी यादें फैंस के जेहन में है।