IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम फिक्स! MI कोटा से 5 खिलाड़ियों की जगह पक्की
Published - 10 Jun 2025, 09:41 AM | Updated - 10 Jun 2025, 09:50 AM

Table of Contents
IND vs BAN: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत SRH से होगी। इसके बाद भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी। अगस्त में नीली जर्सी में टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में किसे मौका मिलेगा इस पर सबकी नजर रहेगी। तो ऐसे में आइए टीम के बारे में जानकारी देते हैं
IND vs BAN के बीच टी20 सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज इसलिए अहम है। इसके बाद भारत को एशिया कप खेलना है। यह सितंबर में होने वाला है। ऐसे में एशिया कप की तैयारी को देखते हुए जसप्रीत बुमराह भी बांग्लादेश के खिलाफ जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि बुमराह को अक्सर टॉप टीमों के खिलाफ आराम दिया जाता है।
लेकिन एशिया की अहमियत को देखते हुए उन्हें जरूर देखा जाएगा। हालांकि एशिया कप का आयोजन अभी अधर में लटका हुआ है। लेकिन अगर टूर्नामेंट होता है तो मुमकिन है कि बुमराह खेल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी होगी
जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की भी जगह पक्की होगी। क्योंकि ये दोनों ही सीनियर खिलाड़ी हैं। इनके अलावा तिलक वर्मा भी(IND vs BAN) जगह बनाएंगे। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को मौका मिलेगा। मालूम हो कि अक्सर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही आईपीएल में एंट्री मिलती है।
इसी वजह से अश्विनी भी जगह बना सकते हैं। उनके अलावा करण शर्मा को भी मौका मिल सकता है। ये हैं मुंबई इंडियंस के कुल 6 खिलाड़ी, जो आईपीएल में खेलते हैं।
केएल राहुल की भी 3 साल बाद वापसी होगी
बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो केएल राहुल भी बांग्लादेश के खिलाफ(IND vs BAN) टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी होगी। उन्होंने इस सीजन में बल्ले से अच्छी फॉर्म दिखाई है। उन्हें आखिरी बार 2022 में खेलते हुए देखा गया था।
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, अश्विनी कुमार, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह, मयंक यादव।