VIDEO: इफ्तिखार अहमद ने 250 के स्ट्राइक रेट से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोया, तो ख़ुशी से बच्चों की तरह उछलने लगे बाबर आजम

Published - 18 Apr 2023, 05:28 AM

babar azam reaction on iftikhar batting

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. मेहमान टीम ने इस मुकाबले को 4 रन से जीतकर सीरीज़ में 2-1 पर पहुंच चुकी है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 163 रन सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लेकिन पाकिस्तान इस मुकाबले में 4 रन से पीछे रह गई. लेकिन इफ्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmad) की ताबड़तोड़ पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. इफ्तिख़ार की पारी भले ही पाकिस्तान को काम नहीं आई हो लेकिन उन्होंने अपनी तुफानी पारी से कप्तान बाबर आज़म को कायल कर लिया.

इफ्तिख़ार की पारी के आगे गंदबाज़ों ने टेके घुटने

इफ्तिख़ार अहमद ने 24 गेंद का सामना करते हुए 60 रन की पारी खेली. इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. इफ्तिख़ार अहमद इस मैच में कीवी गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े. उनके गगनचुंबी छक्के ने पाकिस्तान के साथ-साथ बाबर आज़म का भी दिल जीत लिया. इफ्तिख़ार पिछले कुछ समय से पाकिसातान के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. उनके छक्के देख बाबर आज़म की आखें खुली रह गई और वह काफी खुश दिखाई दिए.

इफ्तिख़ार के छक्के देख झूम उठे बाबर

इफ्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmad) के गगनचुंबी छक्के देख कर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की आंखे खुली की खुली रह गई. दरअसल जब इफ्तिख़ार बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब आखिरी के 18 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 46 रन की ज़रूरत थी. वहीं इफ्तिख़ार भी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे थे. हालांकि उनकी आतिशी पारी काम नहीं आ सकी और पाकिस्तान को इस मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

टॉम लैथम बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़

न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में ज़िम्मेदारी पारी खेलते हुए 49 गेंद में 64 रन बनाए. टॉम के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका और न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 164 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 159 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान 6 रन पर जबकि बाबर आज़म 1 रन पर पवेलियन की राह लौट गए. इफ्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmad) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका.

यह भी पढ़ें: “आज तो गर्दा उड़ा दिया भाई…”, फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, तो फैंस ने मीम्स के जरिए की जमकर तारीफ

Tagged:

NZ vs PAK iftikhar ahmad