IPL 2025 में अगर फ्लॉप हुए ये 3 गेंदबाज, तो खत्म समझो करियर, एक तो विराट को मानता है अपना माई-बाप

Published - 22 Mar 2025, 04:38 AM

IPL 2025 rcb

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 ) के 18वें सीजन की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ये सीजन कुछ खिलाड़ियों के करियर का फैसला भी करेगा। आईपीएल 2025 सीजन में अगर ये तीन धाकड़ खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इनका करियर खत्म हो जाएगा। तीनों ही खिलाड़ी एक समय पर भारतीय टीम के उम्दा गेंदबाज भी रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय में ये तीनों ही गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ियों को वापसी की राह तलाशनी है, तो उन्हें इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरनी होंगी।

मोहम्मद सिराज

Siraj and Kohli IPL 2025

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और विराट कोहली को क्रिकेट में अपना भाई और मां-बाप मानने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस बार आईपीएल (IPL 2025) में आरसीबी की जर्सी में नहीं, बल्कि गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड में दिखाई देंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें टीम में नहीं रखा गया था। गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग में वैरिएशन की बात कही है।

लेकिन अगर उन्होंने इस आईपीएल सीजन प्रदर्शन नहीं किया,तो उनका करियर ग्रॉफ भी नीचे भी आ जाएगा। बीते आईपीएल सीजन खिलाड़ी ने 14 मैच में 15 विकेट लिए थे। लेकिन इस साल वो अंतरार्ष्ट्रीय करियर में कुछ खास अच्छा कमाल नहीं दिखा सके थे, खासकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, इसके बाद से उनकी टीम इंडिया में अनदेखी चल रही है। लेकिन आईपीएल उनके लिए एक अच्छा अवसर है जिसमें वो बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खोज सकें।

भुवनेश्वर कुमार

एक समय पर टीम इंडिया में स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बादशाहत चलती थी। लेकिन फिर खिलाड़ी आईपीएल 2020 में इंजर्ड हुआ और फिर अनियमित प्रदर्शन की जगह से वो टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल की सुर्खियों से बाहर हो गए। भुवी के पिछले तीन आईपीएल सीजन देखें, तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 11, आईपीएल 2023 में 16 और आईपीएल 2022 में 12 विकेट लिए थे। साथ ही खिलाड़ी के पास आईपीएल में 176 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 186 विकेट चटकाएं हैं। लेकिन इस सीजन (IPL 2025) 35 साल के भुवी के लिए वापसी का ये आखिरी मौका है, ऐसा कहा जा सकता है।

आवेश कुमार

टीम इंडिया के पेस गेंदबाज आवेश खान इंजरी से परेशान हैं। पिछले सीजन आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 19 विकेट लिए थे। लेकिन इस आईपीएल सीजन (IPL 2025) वो इंजरी से जूझ रहे हैं। वो कब तक वापसी करेंगे, ये अपडेट भी नहीं आई है। ऐसे में खिलाड़ी के लिए ये बड़ी चुनौती हो सकती है। गेंदबाज काफी समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो जाते हैं, तो उनके करियर के लिए ये काफी दिक्कतभरा हो सकता है। आवेश खान ने आईपीएल के 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 74 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढे़ं- IPL 2025 शुरू होने से 28 घंटे पहले इस भारतीय दिग्गज का बदला मन, इंटरनेशनल और आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

Mohammed Siraj bhuveshwar Kumar avesh khan IPL 2025