ICC T20 World Cup 2021 इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक यूएई और ओमान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई करेगा। क्योंकि टूर्नामेंट एशियाई उपमहाद्वीप में खेला जाएगा, इसलिए भारत और पाकिस्तान जैसी मौजूदा शीर्ष एशियाई टीमों को टूर्नामेंट में अच्छा फायदा होगा।
ICC T20 World Cup इतिहास में भारत और पाकिस्तान दो मजबूत टीमें रही हैं। भारत ने 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में खिताब जीता था जबकि पाकिस्तान ने 2009 में दूसरा संस्करण जीता था। इसके अलावा, भारत 2014 के संस्करण में उपविजेता रहा और 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
दूसरी ओर, पाकिस्तान 2007 के संस्करण में उपविजेता रहा और 2010 और 2012 के संस्करणों में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था । ICC T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान की सफलता का श्रेय उन कुछ खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने अतीत में इन टूर्नामेंटों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। यहां हम ICC T20 World Cup इतिहास के सर्वश्रेष्ठ संयुक्त भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन पर एक बार नज़र डालते हैं।
ICC T20 World Cup की सर्वश्रेष्ठ भारत-पाकिस्तान एकादश
1. रोहित शर्मा
भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। भारत और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के बीच रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सबसे बेहतर हैं। वह पहले संस्करण से अबतक के सारे T20 World Cup में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 25 पारियों में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं।
बता दूँ, रोहित शर्मा T20 World Cup में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने T20 World Cup में अभी तक 6 अर्धशतक जड़े है और उनका सर्वाधिक स्कोर इस टूर्नामेंट में नाबाद 79 रनों का रहा हैं। 34 वर्षीय रोहित शर्मा ने T20 World Cup में 127 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया हैं। बता दूँ अगर भारत को आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो रोहित शर्मा का साथ उनको जरूर चाहिए होगा।
2. अहमद शहजाद
भारत-पाकिस्तान ICC T20 World Cup सयुंक्त एकादश के दूसरे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद होने चाहिए। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने T20 World Cup में पाकिस्तान टीम के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया हैं। आपको बता दूँ अहमद शहजाद बहुत समय से पाकिस्तान क्रिकेट से बाहर है।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए T20 World Cup में कुल 9 पारियों में 31.25 की औसत से 250 रन बनाया हैं। अहमद शहजाद ने T20 World Cup में पाकिस्तान के लिए एक शतक और एक अर्धशतक जडा हैं। बता दूँ अहमद शहजाद 2009 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी हिस्सा थे पर मैचों में खेलना का मौका नहीं मिला था। अहमद शहजाद का world Cup में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन का हैं।
3. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत-पाकिस्तान ICC T20 World Cup सयुंक्त एकादश के नंबर. 3 बल्लेबाज होने चाहिए। विराट कोहली ने सबसे पहली बार 2012 में प्रतिनिधित्व किया था। आपको बता दूँ विराट कोहली भारत के ओर से T20 World Cup में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका T20 करियर भी काफी शानदार हैं।
विराट कोहली ने T20 World Cup के 16 पारियों में 86.53 की शानदार औसत से 777 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 9 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट T20 World Cup में 133 का रहा हैं। T20 World Cup में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रनों का रहा। विराट कोहली अबतक 2 बार T20 World Cup में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं।
4. युवराज सिंह
युवराज सिंह भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के मध्यक्रम के बल्लेबाजों में से एक होना चाहिए। युवराज सिंह 2007 वर्ल्ड कप के जीत में भारत के सबसे अहम सदस्य में से एक थे। उन्होंने T20 World Cup के 6 संस्करणों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हैं। युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट के 28 पारियों में 593 रन बनाये है जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। युवराज सिंह का सर्वाधिक स्कोर इस टूर्नामेंट में 70 का रहा हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने T20 World Cup में 128 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया हैं। बल्लेबाजी के अलावा उनकी फिरकी गेंदबाजी भी समय समय पर कई बार भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में आसरदार साबित हुई हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने टूर्नामेंट के दौरान 14 पारियों में 19.16 की औसत और 7.26 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
5. शाहिद अफरीदी
बतौर ऑलराउंडर भारत-पाकिस्तान ICC T20 World Cup सयुंक्त एकादश में शाहिद अफरीदी को जगह मिलनी चाहिए। शाहिद अफरीदी T20 फॉर्मेट के काफी प्रभावशाली खिलाड़ी थे । वह 2009 T20 World Cup में पाकिस्तान टीम के सबसे अहम सदस्य में से एक थे। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं।
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में 32 पारियों में 18.82 की औसत से 546 रन बनाए हैं। उन्होंने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक भी लगाया हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने 34 पारियों में 23.25 की औसत से 39 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 6.71 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 बार एक मैच में चार विकेट लिए हैं।
6. एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान)
एमएस धोनी भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के विकेटकीपर एवं कप्तान होने चाहिए। एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का T20 World Cup का खिताब जीता था। वहीं इसके अलावा भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में 2014 में टूर्नामेंट का फाइनल भी पहुंचे थे। बतौर बल्लेबाज धोनी ने इस टूर्नामेंट के 29 पारियों में 35.26 के औसत और 123+ के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी के नाम एक कप्तान के रूप में T20 World Cup में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में 33 मुकाबलों में लीड किया था जिसमें उन्हें 21 मुकाबलों में जीत और 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। उनके नाम बतौर विकेटकीपर भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सफलता है उन्होंने इस टूर्नामेंट में 32 आउट किये है जिसमें 21 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं।
7. इरफान पठान
इरफान पठान भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर होने चाहिए। इरफान पठान ने T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 2007 और 2012 के संस्करण में प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इन दो टूर्नामेंट में 10 मैचों में बल्लेबाजी की जिसमें 17.20 के औसत और 116+ के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं।
वहीं इस टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने बतौर तेज़ गेंदबाज इस टूर्नामेंट में 14 पारियों में 20.06 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं । इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट का रहा हैं। इरफान पठान टी20 विश्व कप में भारत के लिए अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
8. सईद अजमल
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के प्रमुख स्पिनर होने चाहिए। अगर सईद अजमल को T20 फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाजों की सूची में में शामिल किया जाए तो कभी गलत नहीं होगा। उनका रिकॉर्ड एक T20 गेंदबाज के रूप में काफी शानदार हैं । सईद अजमल पाकिस्तान के लिए T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
दाएं हाथ के स्पिनर ने 2009 से 2014 तक टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के लिए 23 मैच मे प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 16.86 की औसत और 6.79 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट झटके हैं। T20 WC में अजमल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 4/19 है ।
9. मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के तेज़ गेंदबाजी में पहला विकल्प होना चाहिए। मोहम्मद आमिर ने T20 World Cup में पाकिस्तान के लिए कई मैचों में मैच विन्निंग स्पेल डाले हैं। मोहम्मद आमिर T20 World Cup के 2009, 2010, 2016 संस्करण में पाकिस्तान टीम के लिए भाग ले चुके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 पारियों में 26.17 की औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/23 है।
10. उमर गुल
उमर गुल भारत-पाकिस्तान सयुंक्त ICC T20 World Cup एकादश के दूसरे तेज़ गेंदबाज होना चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए 2007 से लेकर 2014 तक खेले गए संस्करणों में भाग लिया हैं । उमर गुल पाकिस्तान के तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर गुल ने इस टूर्नामेंट के 24 पारियों में 17.25 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट इस टूर्नामेंट में 7.30 रहा हैं। उन्होंने एक मैच के दौरान 5 विकेट भी लिया हैं। टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/6 है।
11. आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा भारत-पाकिस्तान सयुंक्त T20 World Cup एकादश के तीसरे तेज़ गेंदबाज होना चाहिए। उन्होंने भारत के लिए काफी हद तक इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया हैं। आशीष नेहरा ने भारत के लिए 2010 से लेकर 2016 संस्करणों तक भाग लिया हैं।
आशीष नेहरा ने T20 World Cup में भारत के लिए 10 पारियों में 17.93 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 6.89 रन प्रति ओवर दिया है जो की इस फॉर्मेट में काफी शानदार हैं। T20 World Cup में 3/19 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा रहा हैं।