भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर , घुटने की चोट के चलते अचानक एशिया कप और वर्ल्ड कप से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज
Published - 30 Aug 2023, 09:21 AM

Table of Contents
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से शुरु हो चुका है. इस बार एशिया कप की मेज़बानी का ज़िम्मा पाकिस्तान और श्रीलंका संभाल रहे हैं. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में अपना पहला मुकाबला 2 सिंतबर को खेलेगी, जहां पर उसका सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है, हालांकि इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले टीम का घातक गेंदबाज़ चोट के कारण बाहर हो गया है.
Asia Cup 2023 से बाहर हुआ घातक गेंदबाज़
बांग्लादेश के घातक गेंदबाज़ इबादत हुसैन घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)और विश्व कप 2023 से बाहर हो गए. बांग्लादेश ने उन्हें एशिया कप के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. पहले वह एशिया कप से बाहर हुए थे लेकिन अब वह विश्व कप 2023 से भी बाहर हो चुके हैं. आने वाले एशिया कप और विश्व कप में इबादत हुसैन की कमीं बांग्लादेश को खल सकती है.वह बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा थे. उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ तंज़ीम हसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
View this post on Instagram
भारतीय बल्लेबाज़ों को कर चुके हैं परेशान
टीम इंडिया जब दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर थी, तब इबादत हुसैन ने भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी कंग किया था. उन्होंने सीरीज़ में 9 भारतीय बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया था, जिनमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाज़ों का नाम शामिल है. इबादत हुसैन के अहम योगदान की वजह से बांग्लादेश ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया था. बहरहाल बांग्लादेश एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इबादत हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 12 वनडे मैच खेलते हुए 22 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश का ताज़ा स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन, मोहम्मद नईम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा