'वो शैतान है उसे...', तलाक के 9 महीने बाद फिर भड़की नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या पर जमकर उगला जहर!

Published - 19 Mar 2025, 12:11 PM

Nataša Stanković post (1)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जैस्मिन वालिया के रिलेशनशिप पर खूब चर्चा हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान भी जैस्मिन स्टेडियम में मौजूद थी। जिसके बाद कुछ फैंस ने हार्दिक के मूव ऑन करने की बात कही थी, तो कुछ ने हार्दिक को तलाक की वजह बताकर उन्हें ट्रोल भी किया। लेकिन अब तलाक के 9 महीने के बाद हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं, कि नताशा इशारो-इशारों में हार्दिक पर ही तंज कस रही है।

नताशा ने हार्दिक पर कसा तंज!

Natasa Stankovic Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक के 9 महीने बाद नताशा (Natasa Stankovic) ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो कार चलाती हुई दिख रही है। साथ ही वो कहती हैं कि हमेशा याद रखें कि वो दुनिया में किस उद्देश्य से आए हैं। भगवान तुम्हें नहीं छोड़ेगा, इसलिए विश्वास करो और चलते रहो। नताशा ने पोस्ट कर लिखा कि,

“अपने दिमाग में बैठे शैतान या जो इंसान है उस झूठ मत बोलने दो। उसे तुम्हारी कीमत पर सवाल मत उठाने दो। तुम एक अद्भुत इंसान हो जिसे भगवान ने इस दुनिया में एक उद्देश्य के साथ भेजा है। उस पर भरोसा रखो और जान लो कि भगवान तुमसे प्यार करता है। वह तुम्हें छोड़ेगा नहीं और न ही तुम्हें त्यागेगा। विश्वास में चलते रहो और हमेशा तुम प्यार और उम्मीद के शब्द बोलो। शैतान तुम्हें छू नहीं पाएगा।”

2024 में लिया था तलाक

नताशा (Natasa Stankovic) और हार्दिक (Hardik Pandya) ने लाकडाउन के समय अपने रिश्ते का ऐलान किया था। साल 2020 में दोनों ने एक छोटे से फंक्शन में शादी की थी। फिर साल 2023 में हार्दिक और नताशा ने हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रिवाज से दो बार आलीशान तरह से शादी की थी। लेकिन इस शादी के करीब एक साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। साल 2024 में दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा अगस्य भी है, जोकि नताशा के पास रहता है। हार्दिक भी अपने बेटे के साथ टाइम स्पैंड करने की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

हार्दिक-जैस्मिन निकले छुट्टी पर!

एक तरफ नताशा (Natasa Stankovic) ने ये पोस्ट किया, तो दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो जैस्मिन के साथ घूमने निकले हैं। जहां पर कैमरे उन्हें स्पॉट कर लेते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मीन एक कार से बाहर निकलती हैं। वो स्ट्रैपी स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को रेड स्लिंग बैग और सफेद स्लाइडर्स के साथ पूरा किया। इस वीडियो में हार्दिक भी वेकेशन वाले मूड में हैट लगाए दिख रहे हैं। दोनों ही साथ में जाते देखे जा सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से यूजर्स नताशा को लेकर हुई भद्दी बातों को गलत बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से कोर्ट ने दिलवाई धनश्री वर्मा को इतने करोड़ की एलिमनी, सुनवाई के बाद किया बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 से दुनिया को दिखा देगा अपना जलवा

Tagged:

Jasmin Walia Natasa Stankovic hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.