रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 से दुनिया को दिखा देगा अपना जलवा

Published - 19 Mar 2025, 12:05 PM

Shahbaz Ahmed , Ravindra Jadeja , team india

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कई बार भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। कभी गेंद से तो कभी बल्ले से उनका प्रदर्शन भारत के लिए बेहतरीन रहा है। लेकिन फिलहाल वह संन्यास के आखिरी चरण में हैं। ऐसे में भारत को उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होगी। लेकिन टीम इंडिया इसकी तलाश में है और कोई खिलाड़ी जडेजा की जगह ले सकता है। अगर वह आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो संभावना है कि वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

टीम इंडिया का यह खिलाड़ी Ravindra Jadeja की जगह ले सकता

 Shahbaz Ahmed

दरअसल, जो खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकता है वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के मेवात के शाहबाज अहमद हैं। आपको बता दें कि शाहबाज पहले ही टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। कुछ मैचों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। अगर वह आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो संभव है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल जाए। मालूम हो कि हर साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टी20 में मौका मिलता है।

शाहबाज अहमद शानदार प्रदर्शन कर जगह बना सकते

ऐसे में अगर शाहबाज अहमद आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी संभव है। इसके बाद उनका वनडे में भी चुना जाना तय है। आपको बता दें कि अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ वनडे मैच ही खेले हैं। लेकिन अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका टी20 में चयन होगा, जिसके बाद उनका वनडे में भी चयन हो सकता है। अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो वह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जाने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

ऐसा रहा है उनका अब तक का क्रिकेट सफर

शाहबाज अहमद (Shahbaz Khan) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 9 अक्टूबर 2022 को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब तक उन्होंने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। अगर उनके आईपीएल 2025 की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ₹2.40 करोड़ में खरीदा था। कुल मिलाकर शाहबाज ने 55 आईपीएल मैचों में 9.35 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने कुछ अहम पारियां भी खेली हैं और 19.14 की औसत से 536 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: 3 उन्मुक्त चंद और हो गए पैदा, भारत देश से रातोंरात हुए अमेरिका रवाना, वहीं से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Tagged:

team india ravindra jadeja Shahbaz Ahmed
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.