3 उन्मुक्त चंद और हो गए पैदा, भारत देश से रातोंरात हुए अमेरिका रवाना, वहीं से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
Published - 19 Mar 2025, 10:32 AM

Unmukt Chand: उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम हैं, जिसके दम पर भारत ने अंडर 19 ट्रॉफी जीती। साथ ही, उन्होंने रणजी जैसे प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वे भविष्य के स्टार बल्लेबाज होंगे। लेकिन उनका क्रिकेट करियर भारत में घरेलू स्तर तक ही सीमित रहा। इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की बेहतरी के लिए अमेरिका का रुख किया और वहां क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि उन्मुक्त जैसे तीन और खिलाड़ी हैं, जो भारत छोड़कर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं। अब आइए जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी
सिर्फ Unmukt Chand ही नहीं, ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी खेल रहे दूसरे देश के लिए क्रिकेट
सौरभ नेत्रवलकर
आपको बता दें कि अमेरिका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह भारत से जुड़े हैं। वे भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। वे अंडर 19 टीम का हिस्सा थे। यहीं पर उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान दिया है। लेकिन सौरभ कभी टीम इंडिया के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए।
ऐसे में उन्होंने अपने करियर की बेहतरी के लिए अमेरिका का रुख किया और वहीं से क्रिकेट खेलना शुरू किया। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान उनका नाम सुर्खियों में आया था। उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे। सौरभ ने अब तक 59 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 92 और 36 विकेट लिए हैं।
मोनाक पटेल
अमेरिकी टीम के कप्तान मोनाक पटेल भी तैयार भारत से जुड़े हैं। उनका जन्म 1993 में गुजरात के आनंद में हुआ था। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह वे भी गुजरात स्टेट टीम की ओर से अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए खेल चुके हैं। वहीं, मोनांक अमेरिका के लिए 63 वनडे और 37 टी20 मैच खेल चुके हैं। मोनांक ने वनडे क्रिकेट में 78.75 की स्ट्राइक रेट से 2066 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा मोनांक ने टी20 इंटरनेशनल में 130.86 की स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं।
हरमीत सिंह
हरमीत सिंह बाएं हाथ के स्लो पेसर हैं और वे बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह वे भी भारत से जुड़े हैं। वे फिलहाल सिएटल ऑर्कस और यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जाने से पहले उन्होंने मुंबई और त्रिपुरा के लिए खेला। फिर उन्होंने निवास के आधार पर संयुक्त राज्य की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अर्हता प्राप्त की और 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अपना ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 14 वनडे और 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 14 और 24 विकेट लिए हैं।
Tagged:
america cricket team saurabh netravalkar Unmukt Chand