IPl 2025 के बाद परफ्यूम की दुकान पर नौकरी करने वाले इस खूंखार खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत, टीम इंडिया में होगी वापसी
Published - 26 Apr 2025, 12:31 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है। 25 मई को कोलकाता में सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल अभी टीमें प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस बीच कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। वहीं, अब एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश किया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह भारतीय क्रिकेटर विपक्षी टीम पर कहर बरपाता नजर आया है।
IPL 2025 के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत!
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, दिग्वेश सिंह राठी, नूर अहमद समेत कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखा फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। इनके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी भी जलवा बिखेरते दिखाई दिए। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद सिराज जैसे दमदार खिलाड़ी भी अपनी काबिलियत साबित करने से पीछे नहीं हटे। इस बीच टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे 34 वर्षीय गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा
25 अप्रैल को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज उनकी तेज गेंदों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। चार ओवर में 28 रन खर्च कर उन्होंने सात की इकॉनमी से गेंदबाजी की और चार सफलताएं हासिल की। सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी और नूर अहमद का विकेट हर्षल पटेल के नाम रहा।
लंबे समय से नहीं मिली है टीम में जगह
हर्षल पटेल का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाने के बाद उनकी साल 2021 में टीम इंडिया में एंट्री होगी थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया। इसके बाद नवंबर 2021 में वह अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुए और जनवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखे। इस दौरान 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके हाथ 29 सफलताएं लगी। हालांकि, इसके बाद से ही हर्षल पटेल टीम से बाहर चल रहे हैं। मगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।
परफ्यूम स्टोर पर किया है काम
हर्षल पटेल का टीम इंडिया तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। 17 साल की उम्र में उन्हें अपने माता-पिता के साथ अमेरिका जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने न्यू जर्सी में एक परफ्यूम की दुकान पर काम भी किया। उन्हें एक दिन के 35 डॉलर मिला करते थे। इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी बोलने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, फिर भारत लौटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला और टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश किया।