"मुझे उन पर पूरा भरोसा है...." चेन्नई की जीत के बाद खुशी से गदगद हुए हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा समेत इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 20 Apr 2025, 06:00 PM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अपना आठवां मैच खेला। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में मेजबान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई ने 15.4 ओवर में 177 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और नौ विकेटों से मैच जीता। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा?
मुंबई की जीत से खुश हुए हार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। इस बीच उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की। कप्तान ने कहा कि,
"हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से एक हाई स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाज़ी और फिर बाद में चेज़ किया वो बेहद अच्छा है। आपको रोहित के फॉर्म के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जब वह अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हम जानते हैं कि जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से मैच अपने दम पर ले जाते हैं।"
रोहित शर्मा समेत इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बात को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि,
"जिस तरह से सूर्य ने बल्लेबाजी की वो भी शानदार था। उस साझेदारी (रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की पार्टनरशिप पर) ने खेल को हमसे दूर कर दिया। लेकिन हम मूल बातों पर टिके हुए हैं। हम साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं और हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे हैं।
टीम के प्रदर्शन दिया बयान
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एमआई धूल चटाने में कामयाब हुई। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा,
हर खिलाड़ी आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहा है। हम जानते थे कि वे खेल में पीछे हैं और इसे कड़ा बनाए रखना चाहते थे। तेज गेंदबाजों ने रन लुटाए और हमें पता था कि 175 रन का स्कोर औसत से कम है। हालांकि, मुझे लगता है कि हम जीत से बहुत दूर नहीं थे, लेकिन हमें चीजों को एक साथ रखना था।
यह भी पढ़ें: KKR vs GT: ईडन गार्डंस की पिच पर लगेगा रनों का अंबार, या बारिश बनेगी विलन, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट