New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/drLJvof2g5I2vtYwHsXb.jpg)
VIDEO: महिला क्रिकेटर का हौसला बढ़ाने के लिए हार्दिक पांड्या ने खोला दिल, दे दी अपनी सबसे महंगी चीज, टीम इंडिया के लिए खेलने की जताई अच्छी Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
VIDEO: महिला क्रिकेटर का हौसला बढ़ाने के लिए हार्दिक पांड्या ने खोला दिल, दे दी अपनी सबसे महंगी चीज, टीम इंडिया के लिए खेलने की जताई अच्छी Photograph: (Google Images)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का बुरा है. एमआई को 5 में से 4 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जबकि केकेआर के खिलाफ सिर्फ 1 जीत नसीब हुई. वहीं मुंबई को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है. इस मैच के कप्तान हार्दिक जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया की उभरतरी महिला खिलाड़ी से हुई. जहां उन्होंने भारत के लिए ट्राई सीरीज डेब्यू करने वाली 21 साल की महिला खिलाड़ी का हौसला अफजाई किया और ये खास उपहार गिफ्ट कर दिया
भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 में भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर सके हो. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. लेकिन, हार्दिक ने अपना वायदा पूरा किया. जिसकी वजह से फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.दरअसल हुआ कुछ यह कि 21 साल की काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हैं.
वहीं उस समय WPL के दौरान काशवी गौतम (Kashvee Gautam) की मुलाकात मैदान पर स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या से हुई थी.इस दौरान पांड्या को बताया गया कि काशवी आपको अपना आइडियल मानती है और आपको अपना आदर्श मानती है. बता दें कि काशवी ने अपने बल्ले पर HP33 भी लिखवाया.
तब उन्होंने महिला खिलाड़ी के वायदा किया था कि वह अपने बल्ले का वजन 1100 ग्राम (काशवी के बल्ले का असली वजन) कर देंगे और काशवी गौतम को को उपहार में देंगे. वहीं पांड्या IPL 2025 में 13 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले उन्हें बैट गिफ्ट कर दिया. इस दौरान पांड्या ने बैट पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
हार्दिक पांडिया से बैट गिफ्ट में मिलना काशवी गौतम (Kashvee Gautam) के लिए बड़ी बात है. उन्हें पांड्या की तरह खेलने की हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी. वह इस खास पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएगी. उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर भी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का आभार जताते हुए कैप्शन में लिखा,
'''चैंपियन सिर्फ़ खेल नहीं खेलते-वे अगली पीढ़ी का उत्थान करते हैं'हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया. @hardikpandya93 धन्यवाद❤️''