हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हैं ये 5 ख़ास रिकॉर्ड, जो दूसरा कोई आज तक नहीं बना सका

Published - 04 May 2021, 02:50 AM

इन 3 खिलाड़ियों को है राहुल द्रविड़ की कोचिंग की सबसे अधिक जरुरत, टीम में बनाना चाहते हैं जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में आए अभी कुछ ही साल हुए हैं जिसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी है। हार्दिक पंड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलना शुरू कर दिया है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी कमाल किया है।

हार्दिक पंड्या के नाम हैं ये पांच खास रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या में भारत का उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है जिसमें उन्हें अभी तो काफी सफर तय करना है, लेकिन अब तक के अपने करियर में हार्दिक ने कुछ कमाल जरूर किए हैं।

हार्दिक पंड्या के अब तक के करियर में वो पांच रिकॉर्ड जो उनके अलावा नहीं बना सका है कोई और भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था। हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट की अपवनी पहली ही सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था।

उस पारी के दौरान पंड्या ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन लेने का रिकॉर्ड बनाया था जो टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैं।

टी-20 मैच में 30 से ज्यादा रन और 4 विकेट

भारतीय टीम के लिए इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से कई बार कमाल किया है। हार्दिक पंड्या की इसी ऑलराउंड काबिलियत ने भारत को कई सफलता दिलायी है।

इसी तरह से इस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने टी-20 मैच में 33 रनों की पारी खेलने के साथ ही 4 विकेट भी झटके। 30 से ज्यादा रन और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

नॉटिंघम में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर विकेट लेना बहुत बड़ी बात होती है। और अगर कोई गेंदबाज एक पारी में इंग्लैंड में 5 विकेट ले तो उसके क्या कहने।

इसी तरह से पिछले ही साल भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वो नॉटिंघम में ऐसा करने वाले कपिल देव और सलीम दुर्रानी ने ऐसा किया था।

आईपीएल में भी किया ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज

भारतीय टीम में आने से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वास्तविक छाप आईपीएल में देखी गई थी जब वो मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे।

हार्दिक पंड्या के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड है जिसमें से एक है पिछले सीजन के दौरान उनसे बनाया गया अनोखा रिकॉर्ड। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही पचास रन भी जड़े। ऐसा करने वाले वो केवल युवराज सिंह के बाद दूसरे भारतीय बने।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में 39 रन

हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल दिखाने के साथ ही घरेलू क्रिकेट में बडोदा की टीम के लिए कमाल किया है।

साल 2016 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में 39 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके जड़े। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पंड्या