IPL 11: ये हैं वो 5 बड़े कारण जो इस बात पर मुहर लगाते हैं, कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को कप्तान बनाकर कोई गलती नहीं की...
Published - 07 Mar 2018, 03:34 PM

इस बार फिर से आईपीएल में अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से क्रिकेटर गौतम गंभीर खेलते नज़र आएंगे | सीईओ हेमंत दुआ का कहना हैं की गौतम गंभीर जहां से ताल्लुक रखते है| उनकी वही वापसी हुई हैं और वो चाहते हैं की वह इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल का खिताब जीतकर अपना अधूरा काम पूरा करे| पिछले आईपीएल में वह डेविड वार्नर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी थे और साथ गंभीर अच्छे नेतृत्वकर्ता भी हैं|
2008-10 तक गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाडी थे, वे कोलकाता नाईटराइडर्स के साथ 7 साल खेलने के बाद अब फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई करेंगे| केकेआर में गंभीर की अगुवाई में 2 ख़िताब जीते हैं|
दिल्ली की टीम ने गंभीर को कप्तान बनाकर सही किया जानते है इसके कारण –
लोकल क्रिकेटर-
गौतम गंभीर के बारे में यह एक बात बिलकुल सही साबित हुई हैं कि वह लोकल खिलाडी हैं| गंभीर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बारे में अच्छे से जानते हैं और साथ ही वो उन खिलाड़ियों के बारे में भी जानते जो दिल्ली के ही रहने वाले हैं और दिल्ली टीम में खिलाडी हैं| गंभीर का लोकल खिलाडी होना दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए फायदेमंद रहेगा|
आईपीएल का जबरदस्त अनुभव-
गौतम गंभीर को साइन करने के बाद कोच पोन्टिंग ने कहा, ''हमने इस मुद्दे पर काफी सोचा और हमें लगता है कि गंभीर ही दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान होंगे.'' गौतम गंभीर ने पूरी चर्चा के दौरान इस अवसर पर दिल्ली को सपोर्ट किया और कहा कि वे दिल्ली को लीड करने के लिए तैयार हैं| यदि आप गंभीर की नेतृत्व क्षमता पर नजर डालें तो तो वह शानदार कप्तान हैं| गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं| इससे पहले वह पहले तीन सीजन दिल्ली की तरफ से खेले थे| गंभीर अपने आईपीएल के इस अनुभव और लगातार बेहतर प्रदर्शन से दिल्ली को आईपीएल का खिताब जितवा सकते हैं|
कप्तानी का अनुभव-
अगर गंभीर की कप्तानी की बात की जाये तो वो एक अच्छे और बेहतर युवा खिलाडी हैं| गंभीर की कप्तानी में भारत कोई भी वनडे नहीं हारा है| उन्होंने 6 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और सभी में जीत दिलाई थी| कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है और बीते दो साल में उन्होंने घरेलू जमीन पर काफी रन बनाए| हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर वापसी का मौका मिला|
बल्लेबाज़ी में दिखती हैं जिम्मेदारी –
आईपीएल चौकों और छक्को का खेल हैं जिसमे गंभीर की बल्लेबाज़ी में जबरदस्त जिम्मेदारी और समझबूझ नजर आती हैं| गंभीर अब तक आईपीएल में खेले 148 मैचो में 35 पचासे की मदद से 4132 रन बनाने में कामयाब रहे हैं|