इंग्लैंड टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों का डैब्यू पक्का, Gautam Gambhir के पास नहीं कोई विकल्प

Published - 24 May 2025, 06:30 PM | Updated - 24 May 2025, 06:31 PM

Gautam Gambhir ,  Sai Sudarshan,  Arshdeep Singh , india vs england

Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को भारत की कप्तानी सौंपी है। कुल 18 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इनमें से कुछ ने वापसी भी की है,जबकि कुछ ने पहली बार जगह बनाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि कोच गौतम गंभीर पहली बार जगह बनाने वाले दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराएंगे। अब ये दोनों खिलाड़ी कौन हैं, पहले जान लेते हैं और क्यों इन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा। यह बताते है

इंग्लैंड के खिलाफ दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराएंगे Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर हाल में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को डेब्यू कराने जा रहे हैं। पहले जान लेते हैं कि इन्हें मौका क्यों मिलेगा। आपको बता दें कि बल्लेबाजी में विराट कोहली-रोहित शर्मा की जगह भरने के लिए साई सुदर्शन की जरूरत होगी। क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं।

आईपीएल में वह लगातार रन बना रहे हैं। आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट छोटा फॉर्मेट है। इसके बावजूद साई लगातार रन बना रहे हैं, जब वह टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाएंगे। उसमें बल्लेबाज को ज्यादा गेंदें मिलती हैं। तो वह और अछे खेल सकेंगे।

गेंद में अर्शदीप सिंह जगह बना सकते

अब गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह जगह बना सकते हैं। अर्श को यह जगह इसलिए मिल सकती है क्योंकि उनकी गेंद काफी स्विंग होती है और इंग्लैंड के मैदानों पर यह मशहूर है कि गेंद ज्यादा होने वाले गेंदबाज काफी असरदार है।

इस वजह से वह जगह बना सकते हैं। खास तौर पर तब जब मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हों, इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं।

भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड सीरीज जीती

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज काफी मुश्किल होगी। इसका मतलब यह है कि भारत ने यहां 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। आखिरी बार भारत 2007 में इंग्लैंड में जीता था। ऐसा इंग्लिश मैच चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ कठिन भी होगा.

इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव


ये भी पढिए :Karun Nair को 7 साल बाद मिला टीम इंडिया में कमबैक, तो RCB ने खास अंदाज में किया स्वागत