गौतम गंभीर ने Jasprit Bumrah पर अपडेट देकर चौंकाया, बोले- उन्हें खिलाएंगे भी या नहीं अभी नहीं किया डिसाइड

Published - 06 Jun 2025, 12:34 PM | Updated - 06 Jun 2025, 12:39 PM

Gautam Gambhir Gave Update On Jasprit Bumrah S Injury Told How Many Tests He Will Play In England

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली है। टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की देखरेख और शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। लेकिन इससे पहले टेस्ट टीम के नए कप्तान और हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। जहां पर गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो इंग्लैंड में कितने टेस्ट खेलेंगे।

टीम में वापसी के तैयार है ये खिलाड़ी, फैंस के साथ ही प्लेयर्स को भी खेलने का इंतजार

गौतम गंभीर ने Jasprit Bumrah को लेकर क्या कहा?

Gautam Gambhir Gave Update On Jasprit Bumrah S Injury Told How Many Tests He Will Play In England 1

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इ्ग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने को लेकर कहा कि अभी ये तय नहीं किया गया है कि उन्हें किन तीन टेस्ट में टीम में जगह दी जाएगी। उन्होंने (Gautam Gambhir) कहा कि 'हमने अभी फैसला नहीं किया है कि हम उन्हें (जसप्रीत बुमराह) किन तीन टेस्ट मैच में खिलाना चाहते हैं। बुमराह की अनुपस्थिती में टीम को उनकी कमी खलेगी। लेकिन टीम इंडिया में गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं'।

गौतम गंभीर के इस बयान से एक बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि जस्सी सभी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। यानी अगर एक टेस्ट के बाद भी उन्हें समस्या होती है तो भी उन्हें बाकी के बचे मैचों में तवज्जो नहीं दिया जाएगा, जो टीम इंडिया के लिए चौंकाने वाली बात है।

Bumrah की गैर-मौजूदगी पर बोले गंभीर, टीम में हैं पर्याप्त गुणवत्ता वाले खिलाड़ी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी को लेकर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम के खिलाड़ियों में पर्याप्त प्रतिभा दिखाई थी। टीम में गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि

'जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास काफी टैलेंटे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैंने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि यह किसी और को मौका देता है कि वह अपनी क्षमता दिखाए और हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है। मुझे पता है कि वह एक गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे पास टीम में पर्याप्त गुणवत्ता है'।

Jasprit Bumrah के अलावा ये तेज गेंदबाज हैं सीरीज का हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हैं। इसी के साथ ही टीम में नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद है। भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से करना है।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल-

पहला टेस्ट20-24 जूनहेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट2-6 जुलाईएजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट10-14 जुलाईलॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट23-27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवा टेस्ट31-04 अगस्तद ओवल (लंदन)

जानिए कितने दिनों के बाद अब मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली

Tagged:

team india Gautam Gambhir jasprit bumrah Ind vs Eng ENG vs IND India Tour Of England 2025 Gautam Gamhir On Jasprit Bumrah