ये है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज, इस स्थान पर है धोनी का नाम शामिल

Published - 08 Jun 2020, 04:54 PM

खिलाड़ी

दिन प्रति दिन क्रिकेट का खेल नई ऊचाईयां और नये शिखर पर पहुंचता जा रहा हैं. नई नई तकनीकीयों और बढ़ते रोमांच ने क्रिकेट के खेल को काफी हद तक बदल दिया हैं. मगर अभी भी एक चीज़ जैसे पहले हुआ करती थी, अब भी बिलकुल वैसी ही हैं. जी हाँ ! हम और किसी की नहीं, बल्कि एक विकेटकीपर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.

चाहे बल्लेबाज़ रन बनाये या ना बनाये, गेंदबाज़ विकेट ले या ना ले… एक विकेटकीपर को हरदम विकेट के पीछे खड़े रहना पड़ता हैं. किसी भी प्रारूप का क्रिकेट {टेस्ट, वनडे या टी 20} क्यों ना खेला जा रहा हो हर समय विकेटकीपर को विकेट के पीछे तैनात देखा जाता हैं. अगर ऐसा कहा जाए, कि क्रिकेट के मैदान पर सबसे कठिन कार्य एक विकेटकीपर का होता हैं तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.


image by: bcci.tv

इतने कठिन परिश्रम के बाद भी यदि गलती से कोई गेंद या कोई कैच अथवा विकेटकीपिंग का मौका विकेटकीपर के हाथों से निकल जाए, तो कप्तान से लेकर गेंदबाज़ तक सभी विकेटकीपर को गालियाँ देना शुरु कर देते हैं. मगर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए, कि किसी भी जीत में एक अहम योगदान विकेटकीपर खिलाड़ी का ही होता हैं.

विकेटकीपर का काम होता बड़ा ही मुश्किल हैं. हर एक गेंद पर पैनी नज़र और गेंदबाज़ के साथ साथ बल्लेबाजों की हरकत पर भी पूरा पूरा ध्यान देना पड़ता हैं. इस लेख के माध्यम से हम दुनिया के सबसे बेस्ट विकेटकीपर के बारे में जानेंगे.

आइये डालते हैं, एक नज़र विश्व क्रिकेट में दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ियों पर:-

# मार्क बाउचर


(Photo by / Gallo Images/Getty Images)

विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की बात चल रही हो और दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर के नाम का जिक्र ना हो, तो खेल प्रेमियों को बिल्कुल भी मज़ा नहीं आयेंगे. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मार्क बाउचर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार बनाने वाले विकेटकीपर हैं. टेस्ट, वनडे और टी20I क्रिकेट में मार्क बाउचर ने कुल मिलकर 999 शिकार किये.

वनडे में जहाँ मार्क बाउचर के नाम पर 402 कैच और 22 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में मार्क बाउचर का नाम सबसे ऊपर आता हैं. टेस्ट क्रिकेट में मार्क बाउचर ने कुल 532 कैच और 23 स्टंपिंग की. साल 2012 के इंग्लैंड दौरे पर एक अभ्यास मैच में आँख पर चोट बैल्स लग जाने के चलते मार्क बाउचर को जल्दी ही संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया.

43 वर्षीय मार्क बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट मैचों में 30.30 की औसत के साथ 5515 रन, 295वनडे मैचों में 28.27 की औसत के साथ 4686 रन और 25 टी20I मुकाबलों में 97.45 में स्ट्राइक रेट के साथ कुल 268 रन बनाये.

# कुमार संगकारा


(Photo credit should /AFP/Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का नाम भी इस सूची में शुमार हैं. विश्व क्रिकेट में जो मुकाम कुमार संगाकारा ने दिलकश बल्लेबाज़ी से हासिल किया, उतना ही नाम उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी कमाया. वनडे में कुमार संगाकारा के नाम पर 383 कैच और 99 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगाकारा के नाम 131 कैच और 20 स्टंपिंग दर्ज हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगाकारा के नाम पर 38 शतक और 52 अर्द्धशतक दर्ज हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ी कुमार संगाकारा के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में भी 25 कैच और 20 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

संगकारा ने साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 134 टेस्ट, 404 एकदिवसीय और 56 टी20I खेले और इस दौरान 12400 टेस्ट, 14234 वनडे और 1382 टी20I रन बनाने में सफल रहे. कुमार संगकारा के नाम पर 63 शतक और 153 अर्द्धशतक दर्ज है.

# एडम गिलक्रिस्ट


(Photo by /Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को कौन नहीं जानता. एडम गिलक्रिस्ट की गिनती दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में की जाती हैं. बल्ले से जितने आक्रामक एडम गिलक्रिस्ट दिखाई देते थे, उतने ही लाजवाब विकेटकीपिंग से भी थे.

एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार विकेटकीपिंग के दम पर 900 से ज्यादा खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. एडम गिलक्रिस्ट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 33 बड़े शतक और 81 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.

इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट के बल्ले से 15,000 से ज्यादा रन भी निकले हैं. वनडे क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट ने 417 कैच और 55 स्टंपिंग की. टेस्ट में एडम गिलक्रिस्ट ने 416 कैच और 37 स्टंपिंग की.

# महेंद्र सिंह धोनी


image by : twitter

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर खिलाड़ियों की बात हो रही और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. महेंद्र सिंह धोनी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 800 से ज्यादा खिलाड़ियों का शिकार कर चुके हैं. इतना ही नही महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल विकेटकीपर कप्तान भी रहे हैं.

हर बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चुतराई भरी विकेटकीपिंग से देश को जीत दिलाई हैं. विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग का तो कोई जवाब ही नहीं हैं. जितना समय हमारी पलकों को झपकने में लगता हैं, उससे भी समय में धोनी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर देते हैं.

वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी अभी तक कुल 321 कैच और 123 स्टंपिंग कर चुके हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में धोनी के नाम पर 256 कैच और 38 स्टंपिंग दर्ज हैं. टी ट्वेंटी महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच और 34 स्टंपिंग कर चुके हैं.