GT के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से छाए विजयकुमार वैशाख, सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल
Published - 25 Mar 2025, 06:15 PM

Table of Contents
Vijaykumar Vyshak: बुधवार को आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में हुई इस भिड़ंत में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसने 11 रन से मुकाबला गंवा दिया। पंजाब के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख की शानदार गेंदबाजी के बूते टीम मैच अपने नाम कर पाई। ऐसे प्रदर्शन की वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।
श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी
बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पांचवां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पंजाब किंग्स (GT vs PBKs) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। प्रियांश आर्या ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 51 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह का बल्ला खामोश रहा और वह 5 रन ही बना पाए। लेकिन श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या की दमदार पारी की बदौलत पंजाब ने 200 रन का आंकड़ा छू लिया।
पंजाब किंग्स ने बनाए 243 रन
162 रन के स्कोर पर मार्कस स्टॉइनिस के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे शशांक सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर पारी को संभाला और पंजाब किंग्स के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। उनके बल्ले से 16 गेंदों में छह चौके और दो छक्के निकले। उनकी कप्तान के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन की नाबाद साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि ग्लेन मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल सके। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 16 रन और मार्कस स्टॉइनिस ने 20 रन की पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 61 रन बनाए।
विजयकुमार वैशाक ने छीनी गुजरात से जीत
शुभमन गिल के बल्ले से 14 गेंदों में 33 रन निकले, जबकि साई सुदेशन ने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों का विकेट गिर जाने के बाद जोस बटलर ने एक छोर से पारी को संभाला रखा और 54 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्हें शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड का भी साथ मिला। उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन बनाए। इन चारों बल्लेबाजों की पारी देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जीटी यह मैच जीत जाएगी। लेकिन पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर विजयकुमार वैशाक ने कसी हुई गेंदबाजी कर गुजरात टाइटंस के रन बनाने पर रोक लगा दी। उन्होंने तीन ओवर में 28 रन खर्च करते हुए 9.33 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उनकी इस बॉलिंग से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।
विजयकुमार वैशाक की फैंस ने की तारीफ
Vyshak vijaykumar Bowled really well 🫡🔥
— Be Amazed (@BeAmazed90) March 25, 2025
Those crucial middle overs by Vijaykumar Vyshak saved Punjab today; otherwise, the game would have been lost. I'm genuinely glad that Ponting is no longer with DC.
— Dev (@DevAtCricket) March 25, 2025
The IMPACT Player!
— Desi Culer (@desiculerr) March 25, 2025
Take a Bow Vyshak Vijaykumar #GTvPBKS pic.twitter.com/9zJi6xWKO3
Credits to VIJAYKUMAR VYSHAK..🔥🔥🔥
— Sbabu (@Sbabu5624) March 25, 2025
Appreciation tweet for Vijaykumar Vyshak🔥 Definition of impact player. Many batters have proven their worth while being the IP but Vyshak is one of those rare bowlers who showed his worth as an IP✨️ huge respect for him. #GTvPBKS #IPL2025
— Manya :) (@maannyaaa) March 25, 2025
Cometh the hour, cometh Vijaykumar Vyshak! 🔥 What a spell under pressure! 💪👑
— Gulanthaivel Kasi (@gh25071999) March 25, 2025
Vijaykumar Vyshak superb bowling
— अघोरी 👹 (@anghori_29) March 25, 2025
Shreyas Iyer good batting
Shashank Singh lovely hitting
Vyshak VijayKumar #GTvPBKS pic.twitter.com/4wsj1Yy8YF
— SSMB29🦁🌍💥 (@JagguSSMB29) March 25, 2025
Vyshak Vijaykumar gave 10 runs in 15th and 17th overs combined
— 𝐆𝐥𝐞𝐧 (@SquareDrive_) March 25, 2025
Real game changer 🫡❤️ pic.twitter.com/FtT8tBB8B4
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर