IPL 2025 के शुरू होते ही डेविड वॉर्नर की भी चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी ने अचानक सौंपी कप्तानी, इस दिन एक्शन में आएंगे नजर
Published - 25 Mar 2025, 02:38 PM

Table of Contents
David Warner: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इस बार के आईपीएल सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है। पिछले साल जिद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। लेकिन अब अचानक से उनकी लीग में एंट्री हो गई है। वह लीग में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि वह किस टीम की कप्तानी करेंगे
David Warner को पाकिस्तान प्रीमियर लीग में कप्तानी मिली
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/jY9hU915QppjzCgpkLk1.png)
पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट का आगामी सीजन अगले महीने शुरू होगा। लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस टूर्नामेंट में कराची किंग्स टीम ने अपना कप्तान बदलने का फैसला किया है। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी सौंपी गई है। कराची किंग्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की।
कराची किंग्स के साथ जुड़े
डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसके बाद कुछ दिन पहले उन्हें कराची किंग्स ने ड्राफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही उन्हें कप्तान भी बनाया गया। वॉर्नर ने कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अब वह दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलते नजर आते हैं। वह हर लीग में अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं।
वॉर्नर के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है
डेविड वॉर्नर (David Warner)ने बिग बैश लीग 2024-25 सीजन में सिडनी थंडर्स की अगुआई की थी। उनकी अगुआई में सिडनी थंडर्स ने फाइनल मैच भी खेला था, लेकिन फाइनल मैच में उन्हें होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हार माननी पड़ी थी। इसके अलावा वह आईएलटी20 2025 टूर्नामेंट में दुबई कैपिटल्स की ओर से भी खेले थे।
इस टूर्नामेंट का खिताब भी दुबई कैपिटल्स ने जीता था। इस खिताब को जीतने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। अब वह पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली है। कराची किंग्स को अपना पहला मैच 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलना है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर