CSK vs KKR: तीसरी हार के बाद इयोन मॉर्गन भड़के, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

Published - 21 Apr 2021, 07:11 PM

Eoin Morgan

कोलकाता नाइट राइडर्स को आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक और हार का सामना करना पड़ा। ये केकेआर की लगातार तीसरी हार रही। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने लक्ष्य के नजदीक पहुंचाने के लिए आंद्रे रसेल व पैट कमिंस की तारीफ की। साथ ही उन्होंने गेंदबाजों के साथ विचार-विमर्श करने की बात भी कही।

Eoin Morgan ने की खिलाड़ियों की तारीफ

Eoin Morgan

कोलकाता नाइट राइडर्स जब चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी, तो टीम पावर प्ले में 31-5 के स्कोर पर थी, लेकिन जिस तरह से आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक व अंत में पैट कमिंस ने बल्लेबाजी की, वह काबिल-ए-तारीफ रही, कि केकेआर लक्ष्य के करीब 202 रन तक पहुंच सकी। टीम के कप्तान Eoin Morgan ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"फिलहाल तो धड़कन लगातार ऊपर-नीचे हो रही हैं। वाकई में ये क्रिकेट खेल बड़ा ही खतरनाक है। जिस तरह का खेल हमने पावरप्ले में दिखाया, उसके बाद हम सोच भी नहीं थे कि लक्ष्य के इतने करीब तक पहुंच पाएंगे। आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की साझेदारी ने हमें मैच में वापस लाकर खड़ा किया और इन परिस्तिथियों में अगर आप एक बार खुद को ढ़ाल लेंगे तो आपको रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा। रसेल और कार्तिक की साझेदारी के बाद पैट कमिंस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर हमारे पास वाकई में एक अच्छा चांस था मैच खत्म करने का।"

मोर्गन ने दिखाई सकारात्मकता

केकेआर के कप्तान Eoin Morgan ने इस बात को स्वीकार किया कि केकेआर की टीम शुरुआत में अच्छा नहीं कर सकी, यदि वह शुरुआत अच्छी करते, तो मैच में अपना दबदबा बना सकते थे। Eoin Morgan ने कहा,

"यह बात माननी पड़ेगी कि हमारे मध्यक्रम के और निचलेक्रम के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया। पारी के पहले पांच ओवर बिल्कुल भी हमारे पक्ष में नहीं गए। अगर हम शुरुआत से साझेदारी बनाते और बीच के ओवर्स में उसको जारी रखते तो निश्चित रूप से मुकाबले में हमारा दबदबा देखने को मिलता और हम एक बेहतर परिस्तिथि में भी होते। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारी टीम ने पहले ही मैच से खुद को नए हालातों में ढाला है।"

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर करना होगा विचार

Eoin Morgan

केकेआर के कप्तान Eoin Morgan अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे, क्योंकि चेन्नई ने वाकई बड़ी सहजता से बल्लेबाजी की। इसपर मोर्गन ने कहा,

"वैसे अगर हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर वापस नजर डाली जाए तो मुझे नहीं लगता कि किसी ने ज्यादा बड़ी गलतियां दोहराई हैं। हां, हमें अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर थोड़ा विचार विमर्श करना होगा। 220 रन खर्च करने के बाद आपके जल्द ही अपने पांच विकेट खो दिए और सच कहूं तो आपको अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर इमानदार होना होगा। यह कुछ ज्यादा बड़ा मायने नहीं रखता, लेकिन अंत में आपको इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ता है।"

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन