पुजारा-शॉ समेत इन 3 खिलाड़ियों ने हमेशा के लिए छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Published - 23 Jul 2024, 06:28 AM

Due to not getting a place in Team India these 3 players including Cheteshwar Pujara and Prithvi Sha...

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)और पृथ्वी शॉ इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उनका वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है. बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान किया. लेकिन दोनों खिलाड़ी का नाम नहीं था. शॉ को टी-20 और वनडे प्रारूप से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जबकि पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है. हालांकि अब शॉ और पुजारा सहित कुल 3 खिलाड़ी विदेश का रुख कर चुके हैं. जो अब भारत के लिए नहीं इस देश में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

चेतेश्वर पुजारा

  • रणजी ट्रॉफी 2023-24 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने अपने बल्ले से खूब रन बनाए थे. उन्होंने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था. इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी जड़ा.
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए नज़र अंदाज़ किया गया. वहीं जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भी पुजारा को उदास होना पड़ा.
  • भारतीय टीम में उनकी वापसी दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रही है. हालांकि पुजारा इन दिनों भारत छोड़ इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं.
  • ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने शानदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया है.

पृथ्वी शॉ

  • आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने खूब मौके दिए. लेकिन वो अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. लगातार खराब बल्लेबाज़ी के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा.
  • शॉ का अब भारतीय टीम में वापसी का रास्ता काफी कठिन हो गया है. भारतीय टीम में वापसी करने के लिए उन्हें अब घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. लेकिन भारत में इन दिनों कोई भी घरेलू टूर्नामेंट बीसीसीआई की ओर से आयोजित नहीं किया जा रहा है.
  • ऐसे में वो भारत छोड़ इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से अब दो मैच में भाग लिया है.
  • हालांकि अब तक उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली हैं. उन्होंने अब तक 2 मैच की 4 पारियों में केव 93 रन बनाए हैं.

सिद्धार्थ कॉल

  • लंबे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे सिद्धार्थ कॉल को भी इन दिनों भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो भी विदेशी सरज़मीं का रुख कर चुके हैं.
  • कॉल भी इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटन शायर की ओर से भाग ले रहे है. तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक इस प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैच में 13 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में पांच विकेट भी अपने नाम किया है. कॉल को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
  • भारत के लिए आखिरी बार कॉल ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि भारतीय टीम में मौका न मिलने के कारण वे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के उन्मुक्त चंद बना ये महान ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी करने के बाद अब अमेरिका के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Tagged:

team india Prithvi Shaw cheteshwar puajra Siddarth Kaul