पहली IPL सैलरी से इस खिलाड़ी ने चुकाया पिता का कर्ज, मां को दिए नए गहने, रुला देगी संघर्ष की कहानी
Published - 16 Mar 2024, 08:52 AM

Table of Contents
IPL: टीम इंडिया में नहीं खेलने वाले घरेलू खिलाड़ियों को अक्सर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पैसों की वजह से क्रिकेट तक छोड़ना पडा . लेकिन आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है. हाल ही में इसका एक और सबूत मिला है, जहां एक खिलाड़ी को लीग से मिले पैसे से फायदा हुआ और उसने अपने पिता का कर्ज चुकाकर उनकी मदद की. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी
IPL से इस खिलाड़ी को हुआ फायदा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/dhruv-jurel.jpg)
मालूम हो कि ध्रुव जुरेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने राजकोट में तीसरे टेस्ट में केएस भरत के स्थान पर विकेटकीपर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. तब से, उन्होंने दस्तानों और बल्ले से अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को खुश किया है.
अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जुरेल को फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सी कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसके तहत उन्हें बोर्ड से सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन 1 करोड़ रुपये कमाने वाले इस खिलाड़ी के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए इस विकेटकीपर खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) से भी मदद मिली, जिसके जरिए वह अपने घर का कर्ज चुका पाए
ध्रुव जुरेल ने बताया कि उन्हें आईपीएल सैलरी से फायदा मिला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Dhruv-Jurel-.jpg)
22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ध्रुव जुरेल ने यह खुलासा किया है. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने खुलासा किया कि कैसे उनके पहले आईपीएल (IPL ) अनुबंध ने उन्हें अपने माता-पिता का कर्ज चुकाने में मदद की. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए विकेटकीपर खिलाड़ी ने कहा-
"जब मेरे पिता किसी से उधार मांगते थे तो मुझे उतना अच्छा नहीं लगता था. मेरे पिता ने हमें कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि हम गरीब हैं. ' मेरे पिता चाहते थे कि मैं सेना में भर्ती हो जाऊं. क्योंकि वह सेना में हवलदार था. लेकिन मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. इसलिए मैंने आगे चलकर क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में सोचा. ”
"मेरे परिवार पर बहुत कर्ज था"-जुरेल
ध्रुव जुरेल ने आगे कहा - ''मेरे परिवार पर बहुत कर्ज था. जब मुझे अपना पहला आईपीएल (IPL )अनुबंध मिला, तो मैंने अपने पहले वेतन से ऋण चुकाया और अपनी मां के लिए कुछ घहने भी खरीदे". आपको बता दें कि जुरेल को पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. तब से वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. जुरेल आईपीएल 2024 में भी राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे.
मां ने बेचे थे गहने
मालूम हो कि जुरेल के पिता एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश को अपनी सेवाएं दी थीं. इसी तरह वह चाहते थे कि ध्रुव जुरेल भी सेना में शामिल हों. लेकिन क्रिकेट में रुचि के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया. ज्यूरेल की क्रिकेट में रुचि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब वह 14 साल के थे तो उन्होंने अपने माता-पिता से क्रिकेट खेलने की जिद की थी.
लेकिन पैसों की कमी के कारण उनके माता-पिता ऐसा नहीं कर सके. इसके चलते ध्रुव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. ध्रुव की हालत देखकर उनकी मां ने मंगल सूत्र गिरवी रख दिया था और ध्रुव के पिता से उनके लिए क्रिकेट किटी लाने को कहा था.
पिछले सीजन की तरह मचाएंगे धमाल?
इन सभी बातों से साफ है कि ध्रुव जुरेल का क्रिकेट करियर आसान नहीं रहा है. अगर विकेटकीपर के आईपीएल करियर के प्रदर्शन की बात करें तो ध्रुव ने अपने पहले आईपीएल सीजन में पारी के अंत में प्रभाव छोड़ा था. उन्होंने 172.73 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. वह आईपीएल (IPL )2024 के लिए वहीं से शुरू करने की उम्मीद कर रहे होंगे जहां उन्होंने छोड़ा था.
ध्रुव जुरेल ने इंटरनेशनल में मचाया तहलका
आईपीएल (IPL ) से अलग ध्रुव जुरेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपनी चार पारियों में 63.33 की औसत और एक अर्धशतक के साथ 190 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच कैच और दो स्टंपिंग भी हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज घरेलू सर्किट में उत्तर प्रदेश के लिए भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी पारियों में 49 की औसत से एक शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 98 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनका औसत 47.25 और स्ट्राइक रेट 92.19 है.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर