CSK अपने इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को कर सकती है IPL 2023 से पहले रिटेन, खुद आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Published - 21 May 2022, 09:32 AM

CSK Predicted Playing XI

CSK: आईपीएल का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। ये सीजन न तो चेन्नई (CSK) की टीम बहुत सकती है और न ही टीम के फैंस। टीम को इस सीजन जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई (CSK) ने आईपीएल 2022 की शुरुआत ही हार के साथ की थी।

इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने चेन्नई (CSK) को मात दी थी। वहीं टीम को अपने आखिरी मुकाबले में हार का ही सामना करना पड़ा। चेन्नई (CSK) ने इस सीजन के 14 मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने महज 4 मुकाबले जीते और बाकी के 10 हारे।

इस सीजन भले ही टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन टीम के हाथों कुछ नयाब हीरे लग गए हैं। जिन्हें टीम (CSK) खोना तो बिल्कुल भी नहीं चाहेगी और आईपीएल 2023 से पहले उन्हे अपने साथ रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखा सब का दिल जीता। इसी वजह से ये खिलाड़ी अगले सीजन भी चेन्नई (CSK) के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अगले सीजन यानि आईपीएल 2023 से पहले रिटेन कर सकती है....

CSK अपने इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को कर सकती है IPL 2023 से पहले रिटेन

मुकेश चौधरी

csk

मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से सभी के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बनाया है। ये मुकेश चौधरी का डेब्यू सीजन है। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से आग उगली है। आपको बता दें कि इससे पहले मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स कैंप का हिस्सा थे।

तब वह बल्लेबाजों को नेट बॉलर के तौर पर ट्रेनिंग देते थे। गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले मुकेश को धोनी ने नई गेंद और डेथ ओवर दोनों के लिए तैयार किया है। मुकेश चौधरी मौजूदा समय में चेन्नई के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। मुकेश ने आईपीएल 2022 के 13 मुकाबले खेले हैं।

इन मुकाबलों में मुकेश ने 26.50 के औसत से 16 विकेट चटकाई है। वहीं इन मैचों के दौरान मुकेश का इकानॉमी रेट 9.31 का रहा है। मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। ऐसे में टीम उन्हे एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहेगी और उन्हे आईपीएल 2023 से पहले रिटेन कर सकती है।

सिमरजीत सिंह

simarjeet singh

साल 2018 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सिमरजीत सिंह ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और अब तक वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही 23 टी-20 क्रिकेट में सिंह के नाम 26 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिंह को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये देकर खरीदा था।

आईपीएल 2022 सिंह का डेब्यू सीजन है और उन्हे अपने डेब्यू सीजन में ही खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने टीम के द्वारा दिए गए इस मौके का बखूबी फायदा उठाया। वैसे तो सिंह को अपना प्रदर्शन दिखने का ज्यादा मौका तो नहीं मिल पाया। लेकिन सिमरजित ने इस सीजन के 6 मुकाबले खेले हैं।

जिसमें उन्होंने टीम के लिए 32.50 की औसत से 4 विकेट चटकाई है। इन मुकाबलों के दौरान सिंह का इकानॉमी रेट 7 से भी कम का रहा है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स उन्हे रिलीज करने की गलती तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहेगी और उन्हे अगले सीजन से पहले रिटेन कर सकती है।

नारायण जगदीसन

Narayan Jagadeesan

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज को सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। जगदीशन आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे। लेकिन उन्हे उस सीजन एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने उन्हे इस सीजन खेलने का मौका दिया। जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया।

नारायण को आईपीएल 2022 में दो पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने 40.00 औसत से 40 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हे ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108. 10 का रहा है। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम उन्हे अगले साल भी अपने साथ जोड़ सकती है।

Tagged:

IPL 2022 IPL 2023 csk Mukesh Choudhary
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर